अहमदाबाद/ नई दिल्ली: गुजरात में चुनाव की तारीखों का एलान भले ही ना हुआ हो लेकिन नेता और कार्यकर्ता अपने पूरे रंग में दिख रहे हैं. चुनाव में कोई कसर ना रह जाए इसके लिए सभी पार्टियां रोज नई रणनीति भी बना रही हैं.


सत्तारूढ़ बीजेपी ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी की ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना पति की भूमिका संभाले हुए हैं. पीएम मोदी कल गुजरात में थे और यहां उन्होंने बीजेपी के सबसे अहम माने जाने वाले पेज प्रमुख कार्यकर्ताओं को नए जोश के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया. पन्ना प्रमुख सोशल मीडिया के दौर में घर-घर जाकर विकास का संदेश पहुंचाएंगे.


बीजेपी के ब्रांड एंबेसडर हैं पन्नाप्रमुख
गुजरात में विधानसभा की कुल 182 सीटें हैं और कुल 50 हज़ार 128 पोलिंग बूथ हैं. एक बूथ पर बीजेपी के 15 से 20 पन्ना प्रमुख होते हैं. इस हिसाब से गुजरात में बीजेपी के लगभग सात लाख पन्ना प्रमुख मौजूद हैं. हर पन्ना प्रमुख को 40-48 वोटर्स की एक सूची दी जाती है और पन्नाप्रमुख अपने इन्हीं वोटरों को पोलिंग बूथ तक लाते हैं.