एक्सप्लोरर

रायबरेली: राफेल के बहाने जमकर बरसे पीएम, कहा- रक्षा सौदों में कांग्रेस का इतिहास 'मामा' और 'अंकल' वाला

इस रैली में प्रधानमंत्री ने रेल कोच फैक्ट्री, सेना, किसान और इशारों इशारों में राफेल के बहाने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इससे पहले प्रधानमंत्री ने रायबरेली को करीब 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी दी.

रायबरेली: प्रधानमंत्री मोदी आज गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली में हैं, वो पीएम बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी रायबरेली दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने रायबरेली के मॉर्डन रेल कोच फैक्ट्री का दौरा किया और हमसफर रेल कोच का जायजा लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस रैली में प्रधानमंत्री ने रेल कोच फैक्ट्री, सेना, किसान और इशारों इशारों में राफेल के बहाने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. इससे पहले प्रधानमंत्री ने रायबरेली को करीब 1100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात भी दी.

रेल कोच फैक्ट्री के बहाने कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम

कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर हमला करते हु प्रधानमंत्री ने कहा, ''यहां आने से पहले मैं पास ही में बनी मॉर्डन कोच फैक्ट्री में था. मैंने उस फैक्ट्री में इस वर्ष बने 900वें डिब्बे को हरी झंडी भी दिखाई. पहले की सरकारों की क्या कार्यसंस्कृति रही है, इसकी गवाह रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री भी है. ये फैक्ट्री 2007 में स्वीकृत हुई थी. 2010 में ये फैक्ट्री बनकर तैयार भी हो गई. लेकिन उसके बाद 4 साल तक इस फैक्ट्री में कपूरथला से डिब्बे लेकर उनमें पेंच कसने और पेंट करने का काम हुआ. जो फैक्ट्री नए डिब्बे बनाने के लिए थी, उसे पूरी क्षमता से कभी काम ही नहीं करने दिया गया.''

प्रधानमंत्री ने कहा, ''पिछले साल तक इस फैक्ट्री में 750 डिब्बे बनते थे, मैं चाहूंगा कि अगले साल मार्च तक इस फैक्ट्री से 1400 नए कोच बनाने का लक्ष्य रखा जाए. हमारा लक्ष्य इसे 5000 कोच प्रतिवर्ष करने का है. इस फैक्ट्री में देश भर की मेट्रो के कोच बनेंगे. सेमी हाई स्पीड ट्रेन के डिब्बे बनेंगे. साल 2014 से पहले इस कोच फैक्ट्री के लिए रायबरेली के स्थानीय बाजार से सिर्फ एक करोड़ रुपये का सामान खरीदा जाता था. बीजेपी की सरकार बनन के बाद इस साल अब तक सवा सौ करोड़ रुपये का सामान यहां के स्थानीय व्यापारियों के खरीद चुकी है. अगर फैक्ट्री का विस्तार होगा तो खरीद भी बढ़ेगी.''

पीएम ने कहा, ''अगर कोच फैक्टरी की क्षमता बढ़ेगी तो यहां के युवाओं के लिए हर तरह के रोजगार बढ़ेंगे. उस दिन के बारे में सोचिए, जब यहां हर रोज 10-12 नए कोच बनने लगेंगे. इस फैक्ट्री की क्षमता का विस्तार, कामगारों, इंजीनियरों, टेक्नीशियनों के लिए भी रोजगार के नए अवसर लेकर आएगा.''

कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, ''जब पहले की सरकार में इस कोच फैक्ट्री बनी थी तब तय किया था कि 5000 कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी. लेकिन आपको हैरानी होगी कि स्वीकृति सिर्फ आधे पदों को ही दी गई. 2014 हमारी सरकार आने के बाद हमने देखा कि यहां कि कोच फैक्ट्री में किसी को नौकरी नहीं मिली थी. जो कर्मचारी यहां काम कर रहे थे वो कपूरथला से लाए गए थे. अब आज की स्थिति ये है कि लगभग 2 हजार नए कर्मचारियों को हमारी सरकार ने नियुक्त किया है. आज मुझे ये कहते हुए गौरव का एहसास हो रहा है कि आने वाले समय में रायबरेली, रेल कोच निर्माण के मामले में एक ग्लोबल हब बनने वाला है.''

देश की सुरक्षा से खिलवाड़ क्यों हो रहा है? - पीएम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए पीएम ने आरोप लगाया कि उन्हें भारत माता की जय बोलने में शर्म आती है. उन्होंने कहा, ''जिस भारत मां की जय के नारे पर आपको गर्व होता है, कुछ लोगो को इससे भी शर्मिंदा होते देखा गया है. ये कैसे लोग हैं, जिन्हें भारत माता के जयघोष के दिक्कत है, जिन्हें देश की परवार नहीं है. उन्हें मोदी को गाली देनी है, मैं जानता हूं. मोदी पर वो किसी भी तरह एक दाग लगा देना चाहते हैं, ये भी जानता हूं. लेकिन जानना चाहता हूं कि इसके लिए देश को ताक पर क्यों रख दिया गया है? क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है? ये लोगों देश को किसी भी कीमत पर कमजोर करना चाहते हैं, वो देश की सेना के साथ भी ऐसा ही काम कर रहे हैं. आज कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है, जो हमारी सेना को मजबूत नहीं देखना चाहते हैं.''

पीएम ने कहा, ''आज देश के सामने दो पक्ष हैं, एक पथ सत्य, सुरक्षा और सरकार का है. जो हर तरफ से कोशिश कर रहा है कि सेना मजबूत हो. दूसरा पक्ष उन ताकतों का है, जो किसी भी कीमत पर देश को कमजोर करना हैं. देश देख रहा है कि कांग्रेस उन ताकतों के साथ खड़ी है जो हमारी सेनाओं को मजबूत नहीं होने देना चाहतीं क्या कारण कि जो नेता यहां ऐसी बात बोल रहे हैं तो तालियां पाकिस्तान में बजाई जा रही हैं.''

रक्षा सौदों में कांग्रेस का इतिहास 'मामा' और अंकल वाला- पीएम प्रधानमंत्री ने राफेल डील का नाम लिए बिना कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''ऐसे लोगों के लिए देश का रक्षा मंत्रालय भी झूठा है, देश की रक्षा मंत्री भी झूठी हैं, भारतीय वायुसेना के अफसर भी झूठे हैं, फ्रांस की सरकार भी झूठी है, अब तो उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत भी झूठी लगने लगी है. सच को ऋंगार की जरूरत नहीं होती और झूठ चाहे जितना भी बोला जाए, उसमें जान नहीं होती. लेकिन हमारे यहां ये भी कहा गया है- “जयेत् सत्येन चानृतम्” यानि झूठ बोलने की प्रवृत्ति पर सत्यवादिता से ही विजय प्राप्त होती है.''

करगिल युद्ध के बाद हमारी वायुसेना ने आधुनिक विमानों की जरूरत बताई थी. अटल जी की सरकार के बाद कांग्रेस ने 10 साल देश पर राज किया, लेकिन वायुसेना को मजबूत नहीं होने दिया. आखिर क्यों? किसके दबाव में? रक्षा सौदों के मामले में कांग्रेस का इतिहास बोफोर्स घोटाले वाले क्वात्राकी 'मामा' का रहा है. हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपी 'अंकल' क्रिश्चियन मिशेल को पकड़कर कुछ दिन पहले ही भारत लाया गया है. सभी ने ये देखा है कि कैसे इस आरोपी के बचाने के लिए कांग्रेस ने अपना वकील अदालत में भेज दिया.

मैं कांग्रेस से जानना चाहता हूं कि क्या वो इसलिए भड़की हुई है, झूठ पर झूठ बोल रही है क्योंकि भाजपा सरकार जो रक्षा सौदे कर रही है, उसमें कोई क्वात्रोकी मामा नहीं है, क्रिश्चियन मिशेल नहीं है? क्या इसलिए वो अब न्यायपालिका पर अविश्वास का माहौल पैदा करने में जुट गई है? हमारे लिए हमेशा दल से बड़ा देश है और हमेशा रहेगा. मैं देश को कहना चाहता हूं कि जब देश की सुरक्षा की बात हो, सेना की जरूरतों की बात हो, सैनिकों के सम्मान की बात हो, एनडीए सरकार सिर्फ एक बात का ध्यान रखती है- राष्ट्रहित, देशहित. यही हमारी परवरिश है, यही हमारे संस्कार हैं.''

सेना की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, कहा- कांग्रेस का रवैया याद दिलना चाहता हूं प्रधनमंत्री कांग्रेस पर जवानों की सुरक्षा में लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ''हमारे जवानों की सुरक्षा के प्रति कांग्रेस का क्या रवैया रहा है, ये मैं देश को फिर याद दिलाना चाहता हूं. 2009 में भारतीय सेना ने 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग की थी. 2009 से लेकर 2014 तक पाँच साल बीत गए, लेकिन सेना के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी गई. केंद्र में हमारी सरकार बनने के बाद 2016 में हमने सेना के लिए 50 हजार बुलेटप्रूफ जैकेट खरीदी. मैं देश को ये भी जानकारी देना चाहता हूं कि इस साल अप्रैल में पूरी 1 लाख 86 हजार बुलेट प्रूफ जैकेट का ऑर्डर दिया जा चुका है. ये जैकेट भारत की ही एक कंपनी बना रही है.''

पीएम ने किसानों के मुद्दे पर भी कांग्रेस को घेरा बीजेपी सरकार में किसानों के लिए किए गए कामों के गिनाते हुए पीएम ने कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के पास इस बात का क्या जवाब है कि जब वो दस साल तक सत्ता में रही, तो क्यों उसने स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू नहीं किया? इस बात का जवाब कांग्रेस कभी नहीं देगी और न ही उसका बनाया इकोसिस्टम उससे कभी ये जवाब मांगेगा. एनडीए सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए MSP पर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया. खरीफ और रबी की 22 फसलों पर MSP को सुनिश्चित किया गया है. कांग्रेस का इकोसिस्टम आपको कभी नहीं बताएगा कि सिर्फ इस फैसले से देश के किसानों को 60 हजार करोड़ रुपए मिलना तय हुआ है.''

उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अगर मैं पिछले 2 वर्ष का आंकड़ा दूं, तो किसानों से प्रीमियम के रूप में 8 हजार करोड़ रुपए लिए गए. लेकिन आपदा के बाद, फसल खराब होने के बाद, उन्हें 33 हजार करोड़ रुपए की मदद की गई. यानि जितना किसानों से लिया, उससे 4 गुना से ज्यादा वापस किया गया. बीते कुछ समय से कर्जमाफी को लेकर भी कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है. लेकिन ये भी सिर्फ धोखा है, झूठ है. कर्नाटक में कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था. सिर्फ 10 दिन की बात कही गई थी लेकिन आज 6 महीने बाद सच्चाई कुछ और है.''

कर्नाटक में कांग्रेस के कर्जमाफी के दावे पर प्रदानमंत्री ने हमला किया. उन्होंने कहा, ''अभी 2-3 दिन पहले ही अखबारों में आया है कि कर्नाटक में 6 महीने में एक हजार से भी कम किसानों का कर्जा माफ हुआ है. सैकड़ों किसानों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकल रहा है. कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है कि ये सच्चाई दब जाए, छिप जाए, देश के किसानों के सामने न आए.''

यहां सुनें पीएम मोदी का पूरा भाषण

और देखें
Advertisement
Advertisement
25°C
New Delhi
Rain: 100mm
Humidity: 97%
Wind: WNW 47km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

हाथरस से वापस दिल्ली के लिए निकले राहुल गांधी, मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
हाथरस से वापस दिल्ली के लिए निकले राहुल गांधी, पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
Maharashtra Cabinet Expansion: अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात, क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? इन वजहों से हो रही चर्चा
अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात, क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? इन वजहों से हो रही चर्चा
Year Ender 2024: सलमान ने अश्नीर ग्रोवर को लगाई थी लताड़, घबराए बिजनेसमैन की हो गई थी बोलती बंद, खूब वायरल था वीडियो
सलमान ने अश्नीर ग्रोवर को लगाई थी लताड़, घबराए बिजनेसमैन की हो गई थी बोलती बंद, खूब वायरल था वीडियो
FIFA World Cup Saudi Arabia: सऊदी अरब में खेला जाएगा वर्ल्ड कप, मिल गई खेल के सबसे बड़े 'महाकुंभ' की मेजबानी
सऊदी अरब में खेला जाएगा वर्ल्ड कप, मिल गई खेल के सबसे बड़े 'महाकुंभ' की मेजबानी
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

BREAKING: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस #abpnewsshortsHathras Case: 4 साल बाद भी हाथरस पीड़िता के परिवार को नहीं मिला घर और नौकरी? | Rahul GandhiHathras Case: पीड़ित परिवार से मिलने हाथरस पहुंचे Rahul Gandhi, गांव वालों ने क्या कहा?  | ABP NewsParliament Session 2024: आज संसद में पोस्टर वार जारीस पक्ष-विपक्ष दोनों तरफ से लाए गए पोस्टर | ABP

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
हाथरस से वापस दिल्ली के लिए निकले राहुल गांधी, मुलाकात के दौरान पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
हाथरस से वापस दिल्ली के लिए निकले राहुल गांधी, पीड़ित परिवार ने कहा- न घर मिला न नौकरी
Maharashtra Cabinet Expansion: अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात, क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? इन वजहों से हो रही चर्चा
अजित पवार ने अमित शाह से की मुलाकात, क्या नाराज हैं एकनाथ शिंदे? इन वजहों से हो रही चर्चा
Year Ender 2024: सलमान ने अश्नीर ग्रोवर को लगाई थी लताड़, घबराए बिजनेसमैन की हो गई थी बोलती बंद, खूब वायरल था वीडियो
सलमान ने अश्नीर ग्रोवर को लगाई थी लताड़, घबराए बिजनेसमैन की हो गई थी बोलती बंद, खूब वायरल था वीडियो
FIFA World Cup Saudi Arabia: सऊदी अरब में खेला जाएगा वर्ल्ड कप, मिल गई खेल के सबसे बड़े 'महाकुंभ' की मेजबानी
सऊदी अरब में खेला जाएगा वर्ल्ड कप, मिल गई खेल के सबसे बड़े 'महाकुंभ' की मेजबानी
खाते में नहीं आई लाडली बहन योजना की किस्त? तुरंत कर लें ये काम
खाते में नहीं आई लाडली बहन योजना की किस्त? तुरंत कर लें ये काम
मुंह में कैंसर होने के ये हैं सबसे बड़े साइन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं इग्नोर?
मुंह में कैंसर होने के ये हैं सबसे बड़े साइन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे हैं इग्नोर?
मौत का अस्पताल! रात को मरीजों के पास मंडराता है काला साया, नर्स ने जो कहा जानकर कांप जाएगी रूह
मौत का अस्पताल! रात को मरीजों के पास मंडराता है काला साया, नर्स ने जो कहा जानकर कांप जाएगी रूह
अतुल सुभाष की आत्महत्या समाज के मुंह पर झन्नाटेदार थप्पड़, पुरुष को भी है संवेदना की दरकार
अतुल सुभाष की आत्महत्या समाज के मुंह पर झन्नाटेदार थप्पड़, पुरुष को भी है संवेदना की दरकार
Embed widget