UNGA में पीएम का संबोधन, दीपिका, सारा और श्रद्धा से NCB की पूछताछ और राहुल का मोदी पर निशाना | पढ़ें बड़ी खबरें
संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रियाओं, व्यवस्थाओं और स्वरूप में बदलाव आज समय की मांग है.
1. संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रियाओं, व्यवस्थाओं और स्वरूप में बदलाव आज समय की मांग है. उन्होंने कहा कि आज पूरे विश्व समुदाय के सामने एक बहुत बड़ा सवाल है कि जिस संस्था का गठन तब की परिस्थितियों में हुआ था, उसका स्वरूप क्या आज भी प्रासंगिक है? https://bit.ly/2S3muBA
2. ड्रग्स मामले में एनसीबी की टीम ने आज अभिनेत्री दीपिका पादुकोण से करीब साढ़े पांच घंटे तक पूछताछ की. दीपिका ने इस बात को कुबूल कर लिया कि उन्होंने ड्रग्स को लेकर चैट की थी, लेकिन खुद ड्रग्स लेने की बात से इनकार कर दिया. वहीं सारा अली खान ने भी ड्रग्स लेने की बाद से इनकार कर दिया. https://bit.ly/368pJA7
3. एनसीबी की आज की पूछताछ में श्रद्धा कपूर ने सीबीडी ऑयल मंगाने की बात कबूली. लेकिन कहा कि इसे ड्रग्स के लिहाज से नहीं बल्कि ट्रॉमैटिक स्ट्रेस के लिए मंगाया था. यह स्ट्रेस बस्टर की तरह काम करता है. जरूरत पड़ने पर एनसीबी फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है. https://bit.ly/3i3ESoz
4. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि किसानों पर लगातार आक्रमण हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले नोटबंदी, उसके बाद जीएसटी और फिर कोरोना के समय आपको (किसानों को) एक रुपया नहीं दिया गया. उन्होंने किसानों से कहा कि आपको मारने की कोशिश हो रही है और आपको गुलाम बनाया जा रहा है. https://bit.ly/2G9s8iX
5. बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा की. इसमें कुछ पुराने नामों को बरकरार रखते हुए नए चेहरों को भी शामिल किया गया. नई टीम में आठ महासचिवों की सूची में भूपेंद्र यादव, अरूण सिंह और कैलाश विजयवर्गीय को बरकरार रखते हुए पांच नए चेहरों को जगह दी गई. https://bit.ly/3j71tSD
SRH vs KKR LIVE Score, IPL 2020: सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, किया पहले बल्लेबाजी का फैसला https://bit.ly/30akSKY
अन्य छोटी बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.