जामनगर: पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद सरकार सबूत मांगने वाले विपक्ष पर हमलावर है. प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुजरात के जामनगर में कहा कि एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगने वाले सेना पर विश्वास क्यों नहीं करते? प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक को राफेल से जोड़ा. पीएम मोदी ने कहा कि राफेल होता तो उनका एक भी नहीं बचता, हमारा एक भी नहीं जाता.


प्रधानमंत्री ने कहा, "आतंकवाद के मर्ज का इलाज होना चाहिए, बीमारी पड़ोस में है इसलिए इलाज हो रहा है. देश की सेना पर सवाल किया जा रहा है, देश की सेना जो कह रही है उस पर सबको यकीन करना होगा.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''ना समझ लोग राफेल पर सवाल उठा रहे है, मैं आपको कह रहा हूं कि अगर राफेल होता तो अपना एक भी नहीं जाता और उनका एक भी नहीं बचता.''


इसी रैला में प्रधानमंत्री ने कहा, ''समस्याओं के समाधान के लिए हम सभी एक साथ मिलकर काम करते हैं. हमारी सरकार प्रधान मंत्री किसान निधि योजना लाई है ताकि 6 हजार रुपये सीधे हमारे किसान के खाते में दिए जाएं. लेकिन कुछ लोग इस योजना के बारे में झूठ भी फैला रहे हैं.''


राफेल पर वायुसेना ने प्रमुख ने क्या कहा?
पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा ने राफेल पर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सितंबर तक वायुसेना के बेड़े में राफेल शामिल हो जाना चाहिए. मारे गए आतंकियों की संख्या पर उन्होंने कहा हमारा काम टारगेट को उड़ाना है, आतंकी गिनना नहीं, यह काम सरकार करेगी.