नई दिल्ली: चीन के साथ तनाव की स्थिति के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिगड़े हालात पर सर्वदलीय मीटिंग कर रहे हैं. इसमें कम-से-कम 20 राजनीतिक दल हिस्सा ले रहे हैं वहीं कुछ राजनीतिक दल न बुलाए जाने को लेकर नाराज भी हैं. इस वर्चूअल मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहेंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी होंगी शामिल
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, ममता बनर्जी, एम के स्टालिन, नीतीश कुमार, मायावती, सीताराम येचुरी, डी राजा, चंद्रबाबू नायडू, जगनमोहन रेड्डी, चिराग पासवान शामिल होंगे. बता दें कि ममता बनर्जी ने बुधवार को ही कहा था कि इस समय वो राष्ट्र के साथ खड़ी हैं और सब मिलकर इस स्थिति से लड़ेंगे.
कई दल न बुलाए जाने पर नाराज
आम आदमी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल को नहीं बुलाए जाने पर इन्होंने नाराजगी जाहिर की है. आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट किया, ''केंद्र में अहंकार से ग्रस्त अजीब सरकार है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार है। पंजाब में वह मुख्य विपक्षी पार्टी है। देश भर में उसके चार सांसद हैं लेकिन फिर भी बीजेपी को इतने अहम मुद्दे पर उसकी राय नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री बैठक में क्या कहेंगे, पूरा देश इसका इंतजार कर रहा है.''
बता दें कि लद्दाख की गलवान घाटी में पैट्रोलिंग पॉइंट 14 पर सोमवार को चीनी सैनिकों के अचानक हमले में 20 भारतीय सैनिकों के वीरगति प्राप्त करने के बाद बुलाई गई .भारत ने इसे चीन की सुनियोजित और योजनाबद्ध तरीके से रची गई साजिश बताया.