Lok Sabha Elections 2024: 'मुस्लिम वोट बैंक के लिए बंगाल की सीएम दे रहीं हमारे संतों को गाली', विष्णुपुर रैली में बोले पीएम मोदी
PM Modi Bengal Rally: पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि हिंदुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था. उन्होंने टीएमसी के मंत्रियों पर पैसे लेकर नौकरी देने का भी आरोप लगाया.
PM Modi On Mamata Banerjee: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग से पहले रविवार (19 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मेरा सीधा-सीधा आरोप है कि यहां की मुख्यमंत्री मुस्लिम कट्टरपंथियों के दबाव में वोट पाने के लिए हमारे संतों, महान संगठनों को सार्वजनिक रूप से गालियां दे रही हैं और मठों को नुकसान पहुंचाती हैं."
'टीएमसी अब संत समाज को दे रही गाली'
पीएम मोदी ने कहा, "तृममूल कांग्रेस हार देखकर बौखला गई है. टीएमसी अब संत समाज को गाली दे रही है. हिंदुओं को भागीरथ में डूबो देने का बयान टीएमसी ने सोच-समझकर दिलवाया था. मोदी ने सीएए लाकर नागरिकता दी. बंगाल सरकार के नीयत में खोट है. ये लोग वोट जिहाद की अपील करते है और राम मंदिर को तोड़ने की बात करते है. उन्हें सिर्फ अपने वोट बैंक से मतलब है. आज बंगाल में नौजवान सड़क पर है. यहां रेत माफिया का काम बिना रोक टोक के चलता है."
पीएम ने इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना
इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, "टीएमसी, लेफ्ट या कांग्रेस यह तीन अलग-अलग पार्टियां दिखती हैं, लेकिन इन सबके पाप एक जैसे ही हैं, इसलिए इन्होंने मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया है. इन्होंने गरीब, मजदूर, एससी, एसटी को हमेशा सिर्फ नारे दिए हैं लेकिन जहां भी इन्होंने सरकारें चलाई, वहां उन राज्यों को गरीब बनाकर छोड़ दिया. पश्चिम बंगाल इसका उदाहरण है."
'बंगाल के नौजवान सड़कों पर हैं'
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने टीएमसी पर घोटाले का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, "टीएमसी ने पैसे कमाने की भूख में आपके बच्चों को भी नहीं छोड़ा है. यहां शिक्षक भर्ती घोटाले ने युवाओं के साथ ही आने वाली पीढ़ियों का भविष्य भी दांव पर लगा दिया है. गरीब मां-बाप ने घर-जमीन बेचकर, कर्ज लेकर टीएमसी के मंत्रियों को घूस दी. आज वे सारे नौजवान सड़कों पर हैं. आखिर इनका क्या कसूर था? मैं आप सबको गारंटी देता हूं, इन्होंने आपके घर बिकवाए हैं, मोदी टीएमसी के भ्रष्टाचारियों के बंगले, उनकी गाड़ियां, ये सब कुछ बिकवाकर रहने वाला है."
'मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना'
पीएम मोदी ने कहा, "मोदी को अपने लिए कुछ नहीं करना है. न मुझे अपने किसी भतीजे के लिए कुछ करना है और न ही मुझे किसी भाई के लिए कुछ छोड़ना है. मुझे बांकुरा के जंगलों में बसी मां, बेटे और बेटियों के लिए काम करना है. मुझे गरीब, दलित और आदिवासियों के बच्चों के लिए विकसित भारत विरासत के रूप में छोड़ना है, इसलिए मैं आपसे तीसरी बार आशीर्वाद मांगने आया हूं."
ये भी पढ़ें : Jairam Ramesh: 'आरक्षण की सीमा बढ़ाएंगे या नहीं', जयराम रमेश का पीएम मोदी से सवाल, बताया कांग्रेस का प्लान