ह्यूस्टन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में 50 हजार भारतीयों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच दोस्ती की गरमाहट को पूरी दुनिया ने देखी. पीएम मोदी और ट्रंप ने जहां बिना नाम लिए पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर निशाना साधा, वहीं दोनों नेताओं ने आतंकवाद से साझा लड़ाई की बात भी कही.


पीएम मोदी ने इमरान खान पर नाम लिए बिना साधा निशाना


पीएम मोदी ने कहा, ‘’आर्टिकल 370 को निरस्त करने के भारत के फैसले से वे लोग (इमरान खान) भी परेशान हैं जो अपने ही देश को नहीं संभाल पा रहे.’’


आतंक पर किया करारा प्रहार


पीएम मोदी बोले, ‘’ये वो लोग हैं जो अशांति चाहते हैं, आतंक के समर्थक है, आतंक को पालते पोसते हैं. उनकी पहचान आप भी अच्छी तरह जानते हैं. अमेरिका में 9/11 हो या मुम्बई में 26/11 उसके साजिशकर्ता कहां पाये जाते है? अब समय आ गया है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जाए.’’


आतंक के खिलाफ साझा लड़ाई 


पीएम मोदी ने कहा, ‘’मैं कहना चाहूंगा कि राष्ट्रपति ट्रंप यहां आतंक के खिलाफ मजबूती से खड़े हैं. आतंक के खिलाफ इस लड़ाई में अमेरिका और इजरायल डटकर खड़े हैं.’’


आर्टिकल 370 को खत्म करने पर भी बोले 


‘’देश के सामने 70 साल से एक बड़ी चुनौती थी जिसे कुछ दिन पहले भारत ने ‘फेयरवेल’ दे दिया है. हमने हाल ही में 370 को खत्म करके जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को वो हक और अधिकार दिलाए हैं, जो उन्हें पिछले 70 सालों से नहीं मिल रहे थे. हमारी सरकार ने 70 सालों से चला आ रहा आर्टिकल 370 खत्म किया है.’’


कार्यक्रम को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी से पहले संबोधित किया. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण में आतंकवाद और सीमा सुरक्षा पर प्रमुखता से बात रखी. उन्होंने भारत आने की भी इच्छा जताई.


ट्रंप ने भारत आने की इच्छा जताई


डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘‘ आने वाले सप्ताह में मुम्बई में एनबीए बास्केटबाल प्रतियोगिता होने वाली है. यह भारत में ऐसा पहला एनबीए बास्केटबाल गेम होगा. क्या मैं इसमें निमंत्रित हूं. मैं आ सकता हूं. ध्यान दें मैं आ सकता हूं?’’ पीएम मोदी ने इसके बाद अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया.’’


डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवाद पर कहा


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, ‘‘हम निर्दोष नागरिकों की कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.’’


सीमा सुरक्षा पर दिया बल 


ट्रंप ने यह भी कहा, ‘’भारत और अमेरिका समझते हैं कि अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए हमें अपनी सीमाओं की रक्षा करनी होगी. सीमा सुरक्षा भारत और अमेरिका दोनों के लिए महत्वपूर्ण है, यह हम समझते हैं.’’


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- ‘वो जो मुश्किलों का अंबार है, वहीं तो मेरे हौसलों की मीनार है’


Howdy Modi: ट्रंप ने मोदी को बताया ‘वफादार दोस्त’, कहा- वह भारत में शानदार काम कर रहे हैं


Howdy Modi: इमरान से मिलने से पहले ट्रंप का बड़ा बयान, कहा- ‘कट्टरपंथी इस्लाम से एकजुट होकर लड़ेंगे भारत-अमेरिका’