नौसेना दिवस पर पीएम मोदी और अमित शाह ने नौसेना के वीर सैनिकों को किया सलाम, जानिए क्या लिखा
Navy Day: 4 दिसंबर को मनाया जाने वाला नौसेना दिवस भारतीय नौसेना के साहस और समर्पण को सम्मानित करने का अवसर है. इस अवसर पर PM और गृह मंत्री ने ट्वीट कर नौसेना के वीर कर्मियों को सलाम किया.
Indian Navy Day: आज भारतीय नौसेना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना के वीर सैनिकों को सलाम किया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक पोस्ट शेयर करते हुआ कहा, "नौसेना दिवस पर हम उन वीर नौसेना कर्मियों को सलाम करते हैं जो अपार साहस और समर्पण के साथ हमारे समुद्रों की रक्षा करते हैं. उनकी प्रतिबद्धता हमारे देश की सुरक्षा, समृद्धि और कल्याण की गारंटी है.
इसके आगे उन्होंने कहा हम भारत के समृद्ध समुद्री इतिहास पर भी गर्व महसूस करते हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने भी किया पोस्ट शेयर
इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने भारतीय नौसेना के अभूतपूर्व साहस और सामरिक क्षमता की सराहना की. उन्होंने लिखा "यह वह अवसर है जो हमारी नौसेना की अद्वितीय युद्ध क्षमता और उसके बहुपरतीय योगदान को सम्मानित करता है. हमारी नौसेना न केवल समुद्री मार्गों की रक्षा करती है बल्कि विदेश नीति को बेहतर करने, मानवता की मदद देने और बाकी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है."
देश के लिए भारतीय नौसेना की भूमिका
भारतीय नौसेना का योगदान न केवल देश की सुरक्षा में है बल्कि यह विदेश नीति को भी सशक्त बनाती है. हमारे समुद्र मार्गों की सुरक्षा से लेकर प्राकृतिक आपदाओं में सहायता, मानवतावादी कार्यों तक नौसेना का योगदान अद्वितीय है. ये दिन नौसेना के बलिदान और उनके अद्वितीय कामों को याद करने का अवसर होता है.
भारतीय नौसेना का गौरवमयी इतिहास
भारतीय नौसेना का इतिहास समृद्ध और गौरवपूर्ण रहा है. स्वतंत्रता संग्राम में भी भारतीय नौसेना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. आज भी ये हमारे समुद्री क्षेत्र की सुरक्षा का जिम्मा उठाए हुए है. यह नौसेना आधुनिक तकनीक और समर्पित कर्मियों के साथ देश की समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: केरल में पति बना हैवान, दोस्त के साथ कार में बैठी थी पत्नी तभी गाड़ी में लगा दी आग, महिला की मौत