मुंबईः आज मुंबई के ठाणे से सटे भिवंडी में एक तीन मंजिला इमारत ढह गई और इस घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. अभी भी इमारत के मलबे में 25-30 लोगों के फंसे होने की बात कही जा रही है. हादसे की जगह पर स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं.


पीएम मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस हादसे को लेकर दुख जताया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में कहा कि महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने की खबर से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है. बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.





अमित शाह ने भी किया ट्वीट
पीएम के अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने भी महाराष्ट्र में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया है और ट्वीट में लिखा कि महाराष्ट्र के ठाणे के भिवंडी में बिल्डिंग गिरने की खबर सुनकर व्यथित हूं. एनडीआरएफ पहले से ही घटनास्थल पर है और बचाव कार्यों में सहायता कर रहा है. शोक संतप्त परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं.





रात 3.30 बजे के करीब हुई घटना
रात 3.30 बजे के करीब ये हादसा हुआ और जिस समय इमारत में मौजूद सभी परिवार गहरी नींद में थे उसी समय बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. ये इमारत साल 1984 की बनी हुई थी और जर्जर हालत में थी. कई बार इसे नोटिस भी दिया जा चुका था लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और आज ये भयानक हादसा हो गया जिसमें कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.


ये भी पढ़ें


जम्मू: मार्च महीने से बंद स्कूल एक बार फिर खुले, कोरोना के डर से बच्चे रहे नदारद


राज्यसभा में सांसदों के व्यवहार से सभापति खफा, संजय सिंह- डेरेक ओ ब्रायन समेत आठ सांसद पूरे सत्र के लिए सस्पेंड