1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बेलूर मठ में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि CAA को लेकर युवाओं के एक वर्ग को गुमराह किया जा रहा है. सीएए का मकसद नागरिकता छीनना नहीं बल्कि नागरिकता देना है. https://bit.ly/2FGX4DV पीएम मोदी ने कोलकाता बंदरगाह न्यास की स्थापना के 150 वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया और इसका नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम कर करने की घोषणा की. https://bit.ly/2NiM2ZA


2. केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि चार महीने में अयोध्या में गगनचुंबी राममंदिर का निर्माण हो जाएगा. सीएए के समर्थन में रैली के दौरान उन्होंने कहा कि जेएनयू में जिन लोगों ने देश विरोधी नारे लगाए उनका स्थान जेल की सलाखों के पीछे होगा. उन्होंने सीएए को लेकर विपक्षी दलों पर गुमराह करने का आरोप लगाया. https://bit.ly/30cl7DY


3. जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने आज सीएए और एनआरसी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि सीएए-एनआरसी बिहार में लागू नहीं होगा. बीजेपी ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि प्रशांत कई राजनीतिक पार्टियों के लिए सर्वे का काम करते हैं. उनके लिए उनका प्रोफेशन ज्यादा प्यारा है, न कि पार्टी की विचारधारा. https://bit.ly/382J03M


4. कई यूनिवर्सिटी के कुलपतियों सहित 200 से अधिक शिक्षाविदों ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख कर देश में बिगड़ते अकादमिक माहौल के लिए वामपंथी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है. प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि जेएनयू से लेकर जामिया तक, एएमयू से लेकर जादवपुर तक यूनिवर्सिटी परिसरों में हुई हालिया घटनाएं हमें बदतर होते अकादमिक माहौल के प्रति चौकन्ना करती हैं. https://bit.ly/37WHFLF


5. जम्मू कश्मीर पुलिस के एक डीएसपी और दो आतंकवादियों को गिरफ्तार आज किया गया. अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में हवाईअड्डे पर तैनात डीएसपी देविंदर सिंह को नवीद बाबू और अलताफ नाम के आतंकवादियों के साथ शनिवार को हिरासत में लिया गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस अधिकारी पर आरोप है कि वह आतंकवादियों को शोपियां इलाके से संभवत: कश्मीर घाटी के बाहर ले जा रहे थे. https://bit.ly/36MoELN


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए wahcricket.com पर आएं.