एक्सप्लोरर
Advertisement
भोपाल: 'कार्यकर्ता महाकुंभ' में पीएम मोदी और अमित शाह देंगे जीत का मंत्र
चुनाव से कुछ महीने पहले हो रही इस रैली से बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं. बीजेपी का दवा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की इस रैली में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में रैली को संबोधित करेंगे. इस आयोजन को 'कार्यकर्ता महाकुंभ' का नाम दिया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इस साल के आखिर में जिन तीन राज्यों में चुनाव हैं, उनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. इस लिहाज से इस रैली को बेहद अहम माना जा रहा है.
पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर भोपाल के जंबूरी मैदान में इस रैली का आयोजन किया जा रहा है. याद दिला दें कि साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले भी बेजीप जंबूरी मैदान में कार्यकर्ता महाकुंभ किया था. बीजेपी जंबूरी मैदान को अपने लिए 'लकी' मानती है.
इस रैली के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. बीजेपी का दावा है कि पांच से दस लाख कार्यकर्ता इस रैली में पहुंचेगे. जूंबूरी मैदान में 11 विशाल पंडाल बनाए गए हैं जिनमें केंद्र से प्रदेश तक के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर सजी है और बड़ी बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है.
सभा स्थल को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में 'अटल महाकुंभ परिसर' नाम दिया गया है. बीजेपी को रैली से उम्मीदें तो वहीं कांग्रेस ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इतने बड़े कार्यक्रम में हो रहे खर्चे पर सवाल खड़े किए हैं और इसे करदाता के टैक्स का दुरुपयोग बताया है.
प्रधानमंत्री मोदी का आज का कार्यक्रम?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे
दोपहर 12 बजे के करीब मोदी का भाषण होगा
दोपहर 2 बजे मोदी दिल्ली के लिए रवाना होंगे
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion