बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जोहांसबर्ग में अगले हफ्ते ब्रिक्स सम्मेलन से इतर होने वाली मुलाकात में अमेरिका के व्यापार युद्ध और उसकी संरक्षणवादी व्यापार नीति पर चर्चा करेंगे. चीनी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


दोनों नेता जोहांसबर्ग में करेंगे आपसी मुलाकात 


चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध जारी है और इस बीच नई दिल्ली ने पिछले माह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारतीय इस्पात और एल्युमिनियम पर ज्यादा कर बढ़ाने के निर्णय के प्रतिक्रिया स्वरूप 30 अमेरिकी उत्पादों पर कर बढ़ाने का निर्णय लिया था. चीनी मंत्रालय ने कहा कि शी और मोदी 25 जुलाई से शुरू होने वाले ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका(ब्रिक्स) की तीन दिवसीय बैठक से इतर जोहांसबर्ग में आपसी मुलाकात करेंगे.


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हू चुनयिंग ने कहा, "राष्ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स सम्मेलन के लिए दक्षिण अफ्रीका जाएंगे. सम्मेलन के इतर, शी भारत और दूसरे देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. बैठक से संबंधित विवरण पर बातचीत हो रही है."


क्या अमेरिका के व्यापार युद्ध के बारे में दोनों नेताओं के बीच चर्चा होगी?


हुआ ने कहा, "अंतर्राष्ट्रीय घटनाक्रम, ब्रिक्स सहयोग और साझा हित के दूसरे मुद्दों पर बातचीत होगी. जहां तक अमेरिकी व्यापार संरक्षणवाद और एकलवाद की बात है, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में इस मुद्दे को लेकर व्यापक चिंता बढ़ी है."


हुआ ने कहा, "चीन और भारत बहुपक्षीय, मुक्त व्यापार और दुनिया की ओर खुली अर्थव्यवस्था की नीति अपनाते हैं. इस परिपेक्ष्य में दोनों आम सहमति रखते हैं. मुझे लगता है कि इन मुद्दों के साथ दोनों नेता साझा हित के अन्य मुद्दे पर विचार साझा करेंगे. इसपर ब्रिक्स देशों के बीच भी आम सहमति है."


पढ़ें: पहली अग्निपरीक्षा में पीएम मोदी पास: विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव गिरा, सरकार को मिले 325 वोट


पढ़ें: लोकसभा में राहुल ने पीएम को लगाया गले, देशभर के अखबारों ने कुछ यूं बनाई सुर्खियां


पढ़ें: अविश्वास प्रस्ताव गिरा: पीएम मोदी के पक्ष में 325 वोट, विपक्ष के हिस्से मात्र 126 वोट