Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू (Kullu) में बस दुर्घटना (Bus Accident) में बच्चों समेत 16 लोगों की मौत होने की खबर है. इस हादसे पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) समेत कई अन्य नेताओं ने भी दुख जताया है. बताया जा रहा है कि ये बस खाई में गिर गई जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हुआ. पीएम मोदी ने इस हादसे को दिल दहला देने वाला बताया है.


जानकारी के मुताबिक सैंज की ओर जा रही बस जांगला गांव के पास सुबह करीब साढ़े आठ बजे खाई में गिर गई. इस हादसे पर पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर के अलावा, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदियो ने भी दुख व्यक्त किया है. कहा जा रहा है कि इस बस में स्कूल के बच्चों समेत गांव के लोग भी सवार थे.






पीएम मोदी और सीएम जयराम ठाकुर ने जताया दुख


कुल्लू में हुए बस दुर्घटना के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है. इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला. पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों.






अनुराग ठाकुर, मनीष सिसोदिया और प्रियंका गांधी ने घटना को बताया दुखद


अनुराग ठाकुर






इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा है कि कुल्लू (Kullu) के सैंज में भीषण बस हादसा की सूचना से मन बहुत व्यथित है. ज़िला प्रशासन राहत व बचाव कार्यों में पूरी तत्परता से काम कर रहा है. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मेरी पूरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं. प्रभु पीड़ित परिवारों को यह दुःख सहने की शक्ति दें.


मनीष सिसोदिया


उन्होंने कहा है कि हिमाचल के भयानक बस हादसे में स्कूली बच्चों व नागरिकों की जान जाने की खबर बेहद दुःखद है. प्रभावित परिवारों के दुख में हम उनके साथ है. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति दे, और उनके परिवारों को इस क्षति से उभरने की शक्ति दे.


प्रियंका गांधी


कुल्लू-हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हुए भीषण सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत स्थानीय लोगों की मृत्यु की खबर सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा. परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें. मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ (Health Recovery) मिले.


ये भी पढ़ें: Kullu Bus Accident: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में भयानक बस हादसा, स्कूली बच्चों सहित 16 लोगों के मरने की आशंका


ये भी पढ़ें: Cloudburst in Himachal: हिमाचल के लाहौल स्पीति-कुल्लू में बादल फटने की घटना में 9 लोगों के मौत की पुष्टि, सात लापता