India France Relation: 'डियर नरेंद्र...', जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पीएम मोदी से हुआ सामना
PM Modi-Emmanuel Macron: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मंगलवार को एअर इंडिया और एयरबस की डील के मौके पर बातचीत हुई.
![India France Relation: 'डियर नरेंद्र...', जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पीएम मोदी से हुआ सामना PM Modi and French President Emmanuel Macron hold meeting through video conferencing during Air India Airbus Deal India France Relation: 'डियर नरेंद्र...', जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का पीएम मोदी से हुआ सामना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/14/33587ff0258a648a31334cb915ddd4ff1676376911076432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi-Emmanuel Macron Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (14 फरवरी) को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. दोनों नेताओं ने एअर इंडिया (Air India) और एयरबस के बीच एक नई साझेदारी के शुभारंभ कार्यक्रम में भाग लिया. टाटा ग्रुप ने अपनी एयरलाइन एअर इंडिया के लिए 250 विमान खरीदने को लेकर फ्रांस की कंपनी एयरबस (Air Bus) के साथ डील की है और दोनों ने मंगलवार को इस डील पर हस्ताक्षर किए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी से मुलाकात को लेकर खुशी जताई.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री और मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी, आपको देखकर मुझे बहुत खुशी हुई. भले ही ये एक वीडियो कांफ्रेंसिंग हो पर आपको जी-20 बाली में हुई मुलाकात के बाद देखकर अच्छा लगा. मैं आपको, आपके मंत्रियों और हमारे साथ मौजूद सभी लोगों को इस डील के लिए बधाई देता हूं. एयरोस्पेस सेक्टर में ये अवसर बांटने के लिए मैं आपका शुक्रगुजार हूं. इस साझेदारी से भारत और फ्रांस के संबंधों को और मजबूती मिलेगी.
"एयर इंडिया और एयरबस को बधाई देता हूं"
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सबसे पहले, मैं इस ऐतिहासिक समझौते के लिए एयर इंडिया और एयरबस को बधाई देता हूं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मैं अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों को विशेष धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण साझेदारी भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन क्षेत्र की सफलताओं और आकांक्षाओं को दर्शाता है.
पीएम मोदी ने और क्या कहा?
पीएम मोदी (PM Modi) ने उड़ान (UDAN) योजना के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि हमारी क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के जरिए देश के दूर-दराज के हिस्सों को भी हवाई संपर्क से जोड़ा जा रहा है, जिससे लोगों के आर्थिक और सामाजिक विकास को बढ़ावा मिल रहा है. पीएम ने आगे कहा कि वह इसे भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में बनाना चाहते हैं. सभी वैश्विक विमानन कंपनियां अब भारत में मौजूद हैं. पीएम ने भविष्यवाणी की कि भारत विमानन क्षेत्र में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)