देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद, PM मोदी और राष्ट्रपति प्रणब ने दी बधाई
नई दिल्ली: आज पूरे देश में ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाई जा रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देशवासियों को बधाई दी है और आशा व्यक्त की कि यह ईद सभी के जीवन में समृद्धि लाएगा और 'एकता और भाईचारे में हमारे विश्वास' को सुदृढ़ करेगा, जो भारत की समग्र सांस्कृतिक विरासत रहा है.
आज देश भर में मनाई जा रही ईद, सुबह- सुबह पढ़ी जा रही है नमाज
पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा, ‘’ईद-उल-फितर की बधाई, यह शुभ दिन हमारे समाज में शांति और भाईचारे की भावना को आगे बढ़ाएगा.’’
पीएम मोदी ने इस दौरान कल मन की बात कार्यक्रम का लिंक शेयर करते हुए भी ईद की बधाई दी.Eid-ul-Fitr greetings! May this auspicious day further the spirit of peace and brotherhood in our society.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2017
Here is what I had said about the special occasion of Eid-ul-Fitr, during the #MannKiBaat programme yesterday. https://t.co/3X91wJ6tl7 — Narendra Modi (@narendramodi) June 26, 2017
वहीं, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रविवार को देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दीं और अपने बधाई संदेश में कहा, "ईद के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को, विशेष रूप से भारत और विदेशों में रह रहे भारतीय मुस्लिम भाइयों और बहनों को, हार्दिक बधाइयां और शुभकामनाएं."
उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और भाईचारे को सुदृढ़ करने के ईद के महत्व पर बल दिया. उप-राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, "ईद के उल्लासपूर्ण अवसर पर मैं समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं." उन्होंने कहा, "रमजान के पवित्र महीने के समापन पर ईद का पर्व आता है, जो भाईचारे की हमारी परंपरा और लोगों के बीच आपसी सौहार्द्र का महत्व बताता है। ईद करुणा, परोपकार और उदारता की भावना को मजबूत करता है." लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी और देश की समृद्धि और एकता की कामना की. महाजन ने कहा, "ईद की पूर्व संध्या पर मैं देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं. ईद हमारे दिलों में क्षमा, त्याग और परोपकार की भावना रोपता है. इस अवसर पर मेरी देशवासियों से प्रार्थन है कि वे देश में शांति और देशवासियों के बीच भाईचारे के लिए प्रार्थना करें."Greetings to all my fellow citizens, particularly my Muslim brothers & sisters, in India & abroad on Idu’l Fitr #PresidentMukherjee
— President of India (@RashtrapatiBhvn) June 26, 2017