PM Modi And Rahul Gandhi Twitter: भारतीय राजनीति में सोशल मीडिया बेहद अहम भूमिका निभाता है. लगभग सभी पार्टियों और नेताओं के सोशल मीडिया हैंडल हैं और वे लोगों के साथ संपर्क बनाकर रखते हैं. सोशल मीडिया के बिना आज के वक्त में राजनीति अधूरी लगती है. वहीं अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेता राहुल गांधी की बात करें तो दोनों ही ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं. 


राहुल गांधी और पीएम मोदी की ट्विटर एक्टिविटी को लेकर 'सोशल ब्लेड' ने एक विश्लेषण किया है. इससे पता चलता है कि फॉलोअर्स और पोस्ट की संख्या के मामले में राहुल गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी पीछें हैं, लेकिन वो मोदी के मुकाबले दोगुने लाइक (Like) और रीट्वीट (Retweet) हासिल कर रहे हैं.


ट्वीट्स के मामले में राहुल गांधी पीछे


दोनों के ट्विटर ज्वाइन करने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी ने 35,200 ट्वीट किए हैं. वहीं राहुल गांधी ने सिर्फ 6,700 ट्वीट किए हैं. वहीं पिछले 2200 पोस्ट के एनालिसिस से पता चलता है कि मोदी रोजाना 10 ट्वीट करते हैं तो वहीं राहुल सिर्फ 2 ट्वीट. 


लाइक और रीट्वीट में राहुल गांधी का डंका


अब बात कर लेते हैं औसत लाइक की. इस मामले में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को काफी पीछे छोड़ दिया है. ज्वाइन करने के बाद से पीएम मोदी को रोजाना 21,919 औसत लाइक मिले हैं. वहीं राहुल गांधी को 41,260 लाइक. रीट्वीट के मामले में भी राहुल गांधी ही आगे हैं. पीएम मोदी को 4,299 औसत रीट्वीट मिले हैं, वहीं राहुल गांधी को 9,941.


पीएम मोदी के फॉलोअर्स राहुल से काफी ज्यादा


अब बात करते हैं फॉलोअर्स की. इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को काफी पीछे छोड़ दिया है. ट्विटर पर पीएम मोदी के 84.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं राहुल गांधी के 22.6 मिलियन. हालांकि, 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद से राहुल गांधी के फॉलोअर्स की संख्या काफी बढ़ी है. वहीं प्रधानमंत्री के फॉलोअर्स बढ़ने की संख्या कम हुई है.


ये भी पढ़ें- इन तीन राज्यों में BJP के सामने कई चुनौतियां! संगठन में बदलाव करने का बनाया प्लान, गठबंधन पर अभी भी कन्फ्यूजन