प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन के दौरान बीती रात चौथी बार देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 20 लाख करोड़ रुपए का आर्थिक पैकेज देने का ऐलान किया. इस ऐलान के बाद युवाओं के बीच पॉपुलर लेखक चेतन भगत ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि 20 लाख करोड़ रुपए में कितने जीरों होते हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, '20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं. केवल आपकी जानकारी के लिए.' इससे पहले भी एक ट्वीट कर उन्होंने 20 लाख करोड़ रुपए को एक बहुत बड़ी राशि बताई और कहा कि देश को इसकी जरूरत थी. लेकिन चेतन भगत के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर 20 लाख करोड़ ट्रेंड बन गया.


सोशल मीडिया पर लोग 20 लाख करोड़ रुपए को लेकर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं. हर कोई अपने अंदाज में ही 20 लाख करोड़ रुपए को डिफाइन कर रहा है. कई लोग इस पैकेज के लिए पीएम मोदी की तारीफें कर रहे हैं, तो कुछ लोग उनके इस पैकेज का मजाक बना रहे है. लोग इसे मजदूरों के आर्थिक सुधार से देख रहे हैं, तो कई लोग इससे नेताओं और सरकारी कर्मचारियों का होने वाला भ्रष्टाचार नजर आ रहा है. कई लोग इसकी तुलना पीएम मोदी के 15 लाख रुपए खाते में आने वाले बयान से जोड़ देख रहे हैं. इसके साथ ही लोग पीएम मोदी आत्म-निर्भर वाली बात को लेकर ताना मार रहे हैं.


देश के प्रत्येक व्यक्ति को मिलेंगे 15,384 रुपए!


रोहन एस नाम के यूजर ने फिल्म हेरा फेरी के एक सीन की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर के ऊप 20 लाख करोड़ रुपए का कैलकुलेशन की गई. इस तस्वीर में 20 लाख करोड़ को देश की 135 करोड़ पॉपुलेशन के साथ डिवाइड किया, जिसके हिसाब में आया कि प्रत्येक भारतीयो को 15,384 रुपए आएंगे. नीचे अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल खुशी जता रहे हैं.





एक यूजर ने राहुल गांधी की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'राहुल गांधी सोच रहे हैं कि 20 लाख करोड़ रुपए में कितने जीरो आते हैं.'





वहीं, एक अन्य यूजर ने मटर की दो तस्वीरें शेयर कर इस पैकेज पर तंज कसा. यूजर ने लिखा, ' तस्वीर 1ः प्रधानमंत्री द्वारा पैकेज का ऐलान. तस्वीर 2ः वित्त मंत्री द्वारा पैकेज का ऐलान.'





सोशल मीडिया पर एक विवेक पांडेय नाम के एक यूजर ने लिखा,'मुझे उम्मीद है कि 20 लाख करोड़ रुपए हमारे प्रवासी मजदूरों और किसानों की मदद करेंगे.'





यहां देखिए अन्य ट्वीट