PM Modi On Vaccine Booster Dose: देश में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच शनिवार की रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने लोगों को इस महामारी को लेकर आगाह किया. इसके साथ ही, पीएम मोदी ने कहा कि देश के हेल्थकेयर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को बूस्टर डोज दी जाएगी. इसके अलावा, साठ साल से ऊपर के गंभीर बीमारी वाले नागरिकों को डॉक्टर्स की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) का विकल्प उपलब्ध होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसकी शुरुआत अगले महीने यानी 10 जनवरी से होगी. पीएम मोदी की तरफ से बूस्टर डोज को लेकर किए गए इस ऐलान की सभी राजनीतिक दलों के नेताओं ने जमकर तारीफ की है.
जेपी नड्डा ने कहा- कोरोना की लड़ाई में अहम फैसला
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बूस्टर डोज के पीएम मोदी के ऐलान को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम फैसला बताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी द्वारा अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में देशवासियों को कोरोना से बचाव के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं स्वागत-योग्य हैं. 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण और 60 वर्ष से अधिक आयु, हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन टीके का फैसला इस लड़ाई में अहम साबित होंगे. उन्होंने आगे कहा- कोरोना के खिलाफ देश ने एकजुट होकर बड़ी लड़ाई लड़ी है. किसी भी अफवाह पर ध्यान दिए बिना और बिना किसी डर के हमें इस लड़ाई को निर्णायक बनाना है. सुरक्षा का टीका सबको लगे और हर देशवासी सुरक्षित हो, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार कृत-संकल्पित है.
केजरीवाल बोले- पीएम की घोषणा से खुश हूं
पीएम मोदी के इस ऐलान की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवाल ने भी तारीफ करते हुए कहा कि वे इस फैसले से खुश हैं. अरविंद केजरीवाल ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को कोविड-19 निरोधक टीकों की बूस्टर खुराक देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई घोषणा पर शनिवार को प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि यह सभी लोगों को दी जानी चाहिए. केजरीवाल ने यह भी कहा कि यह जानकर प्रसन्नता हुई कि अब 15-18 वर्ष की आयु के बच्चों को भी कोविड-19 रोधी टीका दिया जाएगा. इस सप्ताह के शुरू में, केजरीवाल ने केंद्र से आग्रह किया था कि वे टीके की दोनों खुराक पहले से ही ले चुके व्यक्तियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने की अनुमति दें. उन्होंने साथ ही कहा था कि दिल्ली सरकार के पास ऐसा करने के लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिए बूस्टर खुराक की घोषणा की. बूस्टर खुराक सभी को दी जानी चाहिए. इसके अलावा, 15-18 साल के बच्चों को अब टीका लगाया जाएगा, यह सुखद बात है.’’ दिल्ली में, लक्षित 1.48 करोड़ लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एक खुराक दे दी गई है, जबकि 70 प्रतिशत ने दोनों खुराक ली है.
आनंद शर्मा ने कहा- स्वागत योग्य फैसला
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने बूस्टर डोज के ऐलान को स्वागत योग्य करार दिया. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा- फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों और को-मॉर्बिटीज लोगो को बूस्टर डोज देने के लिए तत्काल निर्णय लेने के फैसले पर पीएम मोदी का धन्यवाद करते हैं. इसके साथ ही, किशोरों को वैक्सीनेशन लगाने के फैसले का भी स्वागत करते हैं. आइये मिलकर अपने लोगों की सुरक्षा करें.
अशोक गहलोत बोले- हमारी मांग स्वीकार करने पर हो रही खुशी
राजस्थान के मुख्यमंत्रई अशोक गहलोत ने भी पीएम मोदी के इस फैसले पर खुशी जताई है. अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा- विशेषज्ञों की राय के अनुसार हमने कई दफा पत्र लिखकर प्रधानमंत्री जी से कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज एवं बच्चों की वैक्सीन के संबंध में दिशा निर्देश जारी करने की मांग की. मुझे प्रसन्नता है कि आज हमारी मांग को स्वीकार कर प्रधानमंत्री जी ने बूस्टर डोज एवं 15 साल से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन की घोषणा की है. वैक्सीन एवं कोविड प्रोटोकॉल ही कोविड से लड़ने का तरीका है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा विनम्र आग्रह है कि सभी लोग कोविड की गंभीरता समझकर वैक्सीनेशन करवायें और इस छुट्टियों के सीजन में कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन सुनिश्चित करें.