PM Modi in Maharashtra: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (30 अगस्त 2024) को महाराष्ट्र दौरे पर पालघर में वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी. इस दौरान पीएम मोदी ने करीब 1,560 करोड़ रुपये के मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के गिरने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया सामने आई है.


पीएम मोदी ने कहा, "जब 2013 में बीजेपी ने मुझे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में निश्चित किया था तो मैंने रायगढ़ के किले के पर जाकर प्रार्थना की थी. एक भक्त अपने आराध्य को जिस भावना से आराधना करता है उस भावना से देश सेवा करने आया था."


'शिवाजी महाराज हमारे आराध्य देव'


इस दौरान पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी भी मांगी. उन्होंने कहा, "पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ मेरे लिए, मेरे सभी साथियों के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज सिर्फ नाम नहीं है, ये सिर्फ राजा, महाराजा नहीं हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज आराध्य देव हैं. मैं आज सर झुका कर छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में मस्तक रखकर माफी मांगता हूं."


पीएम मोदी ने सावरकर का किया जिक्र


पालघर में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सावरकर का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, "हमारे संस्कार अलग हैं. हम वो लोग नहीं हैं जो भारत मां के वीर सपूत वीर सावरकर को अनाप शनाप गालियां देते हैं, देशभक्तों की भावनाओं को कुचलते हैं. वीर सावरकर को गालियां देकर भी माफी मांगने को तैयार नहीं हैं. महाराष्ट्र की जनता ऐसे संस्कार को जान ले. इस धरती पर आते ही मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज से माफी मांगने का काम कर रहा हूं."


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "एक समय था, जब भारत को विश्व के सबसे समृद्ध और सशक्त राष्ट्रों में गिना जाता था. भारत की इस समृद्धि का एक बड़ा आधार भारत का सामुद्रिक सामर्थ्य था... हमारी इस ताकत को महाराष्ट्र से बेहतर और कौन जानेगा? छत्रपति शिवाजी महाराज... उन्होंने समुद्री व्यापार को समुद्री शक्ति को एक नई ऊंचाई दी थी. उन्होंने नई नीतियां बनाई, देश की प्रगति के लिए फैसले लिए थे."


ये भी पढ़ें : 'ममता बनर्जी के बच्चे नहीं, वे बेटी खोने का दर्द क्या समझेंगी', CM के बयान पर भड़कीं कोलकाता रेप पीड़िता की मां