Centre-State Science Conference: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए केंद्र-राज्य विज्ञान (Centre-State Science Conference) सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, "मेरा आग्रह है कि हम अपने देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को मनाए."
पीएम ने विज्ञान और वैज्ञानिकों पर बात करते हुए कहा, "21वीं सदी के भारत के विकास में विज्ञान उस ऊर्जा की तरह है जिसमें हर क्षेत्र के विकास को, हर राज्य के विकास को गति देने का सामर्थ्य है. आज जब भारत चौथी औद्योगिक क्रांति का नेतृत्व करने की तरफ बढ़ रहा है तो उसमें भारत की साइंस और इस क्षेत्र से जुड़े लोगों की भूमिका बहुत अहम है. उन्होंने आगे कहा, समाधान का, निवार्ण का, विकास का और नवाचार का आधार विज्ञान ही है. इसी प्रेरणा से आज का नया भारत, जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ ही जय अनुसंधान का आह्वान करते हुए आगे बढ़ रहा है.
सी वी रमन, जगदीश चंद्र बोस जैसे वैज्ञानिक नई-नई खोज सामने लाए- पीएम मोदी
पीएम ने देश के वैज्ञानिकों का जिक्र करते हुए कहा कि, पश्चिम में आइंस्टाइन, मैक्स प्लांक, नील्स बोर, टेस्ला जैसे वैज्ञानिक अपने प्रयोगों से दुनिया को चौंका रहे थे. उसी दौर में सी वी रमन, जगदीश चंद्र बोस, सत्येंद्रनाथ बोस, मेघनाद साहा, एस चंद्रशेखर समेत कई वैज्ञानिक अपनी नई-नई खोज सामने ला रहे थे.
सरकार विज्ञान आधारित विकास की सोच के साथ काम कर रही- पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि, जब हम अपने वैज्ञानिकों की उपलब्धियों को मनाते हैं तो विज्ञान हमारे समाज का हिस्सा बन जाती है, वो संस्कृति का हिस्सा बन जाती है. इसलिए आज सबसे पहला आग्रह मेरा यही है कि हम अपने देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धियों का जमकर जश्न मनाए. पीएम ने आगे कहा कि, हमारी सरकार विज्ञान आधारित विकास की सोच के साथ काम कर रही है. 2014 के बाद से साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में निवेश में काफी वृद्धि की गई है. सरकार के प्रयासों से आज भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में 46वें स्थान पर है, जबकि 2015 में भारत 81 नंबर पर था.
यह भी पढ़ें.
Gujarat Election: गुजरात में आज कांग्रेस का महंगाई पर हल्लाबोल, बंद का किया आह्वान