PM Modi Appeal: 'स्वच्छ भारत देशवासियों की साझा जिम्मेदारी..' गांधी जयंती के लिए पीएम मोदी ने की दिलचस्प अपील
Gandhi Jayanti Cleanliness Drive: पूरे देश में स्वच्छता अभियान के लिए एक अक्टूबर यानी रविवार की सुबह एक बड़े कार्यक्रम "एक तारीख, एक घंटा, एक साथ, स्वच्छता के लिए श्रमदान" का आयोजन किया जाएगा.

PM Modi Appeal Gandhi Jayanti Cleanliness Drive: दुनिया भर में शांति, अहिंसा और नैतिक चरित्र की शुद्धता का नजरिया देने वाले महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर करीब आ गई है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने चर्चित स्वच्छ भारत मिशन की भागीदारी के लिए एक दिन पहले 1 अक्टूबर से ही देशव्यापी अभियान की अपील की है. पीएम ने इसमें देश के हर हिस्से से लोगों के शामिल होने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि स्वच्छता पूरे देश की साझा ज़िम्मेदारी है.
शुक्रवार को उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर देशवासियों से स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेने की गुजारिश करते हुए लिखा, "1 अक्टूबर की सुबह 10 बजे, हम एक महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल के लिए एक साथ आएं. स्वच्छ भारत एक साझा जिम्मेदारी है और इसका हर प्रयास मायने रखता है. स्वच्छ भविष्य की शुरुआत के लिए इस नेक प्रयास में शामिल हों."
मन की बात से भी अपील
पीएम मोदी ने इससे पहले 'मन की बात' के 105वें एपिसोड में कहा था कि एक अक्टूबर यानी रविवार की सुबह स्वच्छता पर एक बड़े कार्यक्रम (एक तारीख, एक घंटा, एक साथ, स्वच्छता के लिए श्रमदान) का आयोजन किया जाएगा. सभी देशवासी इस कार्यक्रम से समय निकालकर जुड़ें और इस अभियान में मदद करें. आप अपनी गली, पड़ोस या किसी पार्क, नदी, झील या किसी भी सार्वजनिक स्थल पर स्वच्छता मिशन में शामिल हो सकते हैं. गांधी जयंती के उपलक्ष्य में यह विशाल स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है.
PM मोदी ने की थी स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत
आपको बता दें कि साल 2014 में जब पीएम नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने थे तब 2 अक्टूबर 2014 को उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की थी. इस मिशन का उद्देश्य खुले में शौच से मुक्ति और सार्वभौमिक स्वच्छता कवरेज प्रदान करना रहा है. उसके बाद से इस अभियान का व्यापक असर देश भर में देखने को मिला है. ख़ासतौर पर केंद्र सरकार के दफ्तरों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक जगहों पर साफ़ सफ़ाई पर विशेष तौर पर ध्यान दिया जाता है. हाल के कुछ सालों में यह फ़र्क साफ़ देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें : Delhi Air Pollution: सर्दियों में दिल्ली की सांस के लिए विंटर एक्शन प्लान जारी, गाड़ियों की होगी जांच, पटाखे होंगे बैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

