India-Guyana Air Service: भारत और गुयाना के बीच हवाई सेवा समझौते को मंजूरी, केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुआ फैसला
Air Service between India and Guyana: गुयाना में भारतीयों की अच्छी-खासी उपस्थिति है. 2012 की जनगणना के मुताबिक यहां भारतीयों की लगभग 40 प्रतिशत जनसंख्या है.
गुयाना के साथ हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर करने से दोनों देशों के बीच हवाई सेवाओं के प्रावधान के लिए एक रूपरेखा तैयार होगी. इसके साथ ही एविएशन मार्केट और भारत में एविएशन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए अब तक कई देशों के साथ एयर सर्विस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं.
क्या है एयर सर्विसेज एग्रीमेंट
दरअसल, एयर सर्विसेज एग्रीमेंट (एएसए) दो देशों के बीच हवाई संचालन के लिए कानूनी ढांचा प्रदान करता है. जो राष्ट्रों की संप्रभुता, वाहकों की राष्ट्रीयता और प्रत्येक पक्ष की नामित एयरलाइनों के लिए कमर्शियल ऑपर्चुनिटी पर आधारित है. वर्तमान में भारत सरकार और गुयाना के सहकारी गणराज्य की सरकार के बीच कोई हवाई सेवा समझौता नहीं था.
भारत और गुयाना की सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधिमंडल ने आईसीएओ एयर सर्विसेज नेगोशिएशन इवेंट के दौरान 06 दिसंबर 2016 को नासाओ में मुलाकात की थी, जहां दोनों देशों ने शेड्यूल एयर के लिए एएसए यानी एयर सर्विसेज एग्रीमेंट के मुद्दे पर भी बातचीत की थी.
एडवांस कनेक्टिविटी के लिए अच्छा कदम
भारत और गुयाना के कॉपरेटिव रिपब्लिक के बीच नया हवाई सेवा समझौता दोनों पक्षों के वाहकों को कमर्शियल ऑपर्चुनिटी प्रदान करेगा. साथ ही एडवांस कनेक्टिविटी के लिए यह एक अच्छा कदम बताया जा रहा है.