(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Atal Tunnel Inauguration: प्रधानमंत्री मोदी करेंगे दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल का उदघाटन, जानें 'अटल सुरंग' की खासियत
दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग 'अटल सुरंग' का निर्माण 10 सालों में पूरा कर लिया गया है. यह सुरंग (टनल) मनाली से लेह को जोड़ती है. इस टनल की लंबाई 10,000 फीट से अधिक है. सुरंग से मनाली से लेह की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी.
भारत- चीन सीमा पर तनाव के बीच प्रधानमंत्री मोदी कुछ ही देर में दुनिया की सबसे लंबी हाईवे टनल का उद्घाटन करेंगे. सर्दियों में पूर्वी लद्दाख को पूरे भारत से जोड़ने वाले इस टनल का नाम 'अटल टनल' रखा गया है. सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टनल का उदघाटन करने वाले हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लु मनाली और लाहौल-स्पिति जिले में बनी 9 किलोमीटर लंबी इस सुरंग का काम पिछले 10 सालों से चल रहा था. पीएम मोदी कुछ ही देर पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे हैं.
अटल सुरंग मनाली को लेह से जोड़ता है. यह दुनिया का सबसे लंबा हाइवे सुरंग जिसकी लंबाई दस हजार फीट से अधिक है. इस सुरंग को पूरा करने का अनुमानित समय 6 साल से कम था, लेकिन इसे 10 साल में पूरा किया गया. सुरंग में हर 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जबकि हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास है. सुरंग से मनाली और लेह की बीच दूरी कम होने की वजह से चार घंटों की बचत होगी. आग लगने की स्थिति में सुरंग के अंदर फायर हाइड्रेंट भी लगाए गए हैं.
इस टनल के बनने से हिमाचल प्रदेश का लाहौल-स्पिति इलाका और पूरा लद्दाख अब देश के बाकी हिस्सों से 12 महीने जुड़ा रहेगा. क्योंकि रोहतांग-पास (दर्रो) सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के कारण बंद हो जाता था, जिससे लाहौल-स्पिति के जरिए लद्दाख जाने वाला हाईवे छह महीने के लिए बंद हो जाता था. लेकिन अब अटल टनल बनने से इससे निजात मिल जाएगी.
दुनिया की सबसे बड़ी हाईवे टनल 10 साल में बनकर तैयार, 10000 फुट है लंबाई