देहरादून: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंसटिट्यूट (एफआरआई) में करीब 55 हजार लोगों के बीच योग किया.  इससे पहले योग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये हम सभी भारतियों के लिए गौरव की बात है कि आज जहां सूर्य की किरणें पहुंच रही हैं. वहां लोग सूर्य से योग का स्वागत कर रहे हैं. दुनिया के कोने-कोने तक आज योग ही योग है.

पीएम मोदी ने कार्यक्रम की शुरूआत में कहा कि मैं देवभूमि उत्तराखंड सहित देश के सभी लोगों को योग दिवस की शुभकामनाएं देता हूं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कई दशकों से योग का मुख्य केंद्र रहा है. यहां के पर्वत-वायु भी योग के लिए प्रेरित करते हैं.

योग दिवस: कोटा में दो लाख लोगों को 90 मिनट योग सिखाकर रामदेव ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘’हिमालय से रेगिस्तान तक योग लोगों के जीवन को समृद्ध कर रहा है. देहरादून से डबलिन तक और जकार्ता से लेकर जोहानिसबर्ग तक योग ही योग है.’’ उन्होंने कहा कि विश्व का हर नागरिक योग को अपना मानने लगा है. योग से परिवार, समाज और राष्ट्र में शांति का माहौल बनता है. योग बिखराव के बीच जोड़ने का काम करता है.

यूपी: इस बार टी-शर्ट पहनकर योग करते नज़र आए सीएम योगी, राजनाथ भी रहे मौजूद

पीएम मोदी ने कहा कि योगा एक ऐसा प्रस्ताव था, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने सबसे कम समय में मंजूरी दी. योग व्यक्ति-परिवार-समाज-देश-विश्व और सम्पूर्ण मानवता को जोड़ता है. योग आज दुनिया की सबसे पावरफुल यूनिफाइंग फोर्सेज़ में से एक बन गया है.

योग दिवस: 4 सालों से कम नहीं हुआ पीएम मोदी का जोश, ये तस्वीरें हैं गवाह

वीडियो देखें-