PM Modi Speech: 'यह मोदी सरकार है, यहां...', पीएम किसान सम्मान निधि का फंड जारी करते हुए बेलगावी में बोले प्रधानमंत्री
Karnataka News: बेलगावी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस 16 हजार करोड़ रुपये भेजती तो 12-13 हजार करोड़ रुपये तो गायब ही हो जाते.
![PM Modi Speech: 'यह मोदी सरकार है, यहां...', पीएम किसान सम्मान निधि का फंड जारी करते हुए बेलगावी में बोले प्रधानमंत्री PM Modi Attack On Congress In Belagavi Rally Said Farmer Money Used To Disappear During Congress Rule PM Modi Speech: 'यह मोदी सरकार है, यहां...', पीएम किसान सम्मान निधि का फंड जारी करते हुए बेलगावी में बोले प्रधानमंत्री](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/27/55d322307a54d69d8406a36dcaf2984f1677497999128607_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Belagavi Rally: कर्नाटक में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त कर्नाटक के दौरे पर है. इस दौरान उन्होंने बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बेलगावी की जनता का ये प्यार और आशीर्वाद पाकर हम सभी को दिन रात मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है."
प्रधानमंत्री ने बेलगावी से पीएम किसान सम्मान निधि की एक और किस्त जारी करते हुए पीए मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, "एक ही क्लिक पर देश के करोड़ों किसानों के बैंक खातों में 16 हजार करोड़ रुपये पहुंचे हैं. इस पर दुनिया को भी अजूबा होता है. इतनी बड़ी रकम पल भर में ट्रांसफर हुई और कोई बिचौलिया नहीं, कोई कट-कमीशन नहीं, कोई करप्शन नहीं."
कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया
कांग्रेस पर हमला करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "यदि कांग्रेस ने 16 हजार करोड़ रुपये का सोचा होता तो 12-13 हजार करोड़ रुपया कहीं गायब हो गया होता. लेकिन ये मोदी की सरकार है, पाई-पाई आपकी है. आपके लिए है." उन्होंने आगे कहा, "इन छोटे किसानों के खातों में अब तक 2.5 लाख करोड़ रुपया जमा किया जा चुका है और इसमें भी 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पैसे हमारी किसानी करने वाली माता-बहनों के खाते में जमा हुए हैं."
'कृषि में हो रहा है सार्थक बदलाव'
पीएम मोदी ने कहा, "साल 2014 के बाद से देश लगातार कृषि में एक सार्थक बदलाव की ओर बढ़ रहा है. हम कृषि को आधुनिकता के साथ जोड़ रहे हैं. 2014 में कृषि का बजट 25 हजार करोड़ रुपये था जबकि इस बार हमारा कृषि बजट 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा है." उन्होंने कहा, "आज का बदलता हुआ भारत हर वंचित को वरीयता देते हुए एक के बाद एक विकास के काम कर रहा है. हमारे देश में दशकों तक छोटे किसानों को नजरअंदाज किया गया, अब यही छोटे किसान बीजेपी सरकार की प्राथमिकता में हैं."
'कर्नाटक की कनेक्टिविटी पर फोकस'
अपनी सरकार के कामकाज का ब्यौरा देते हुए पीएम मोदी ने कहा, "खेती हो, इंडस्ट्री हो, पर्यटन हो, बेहतर शिक्षा हो या बेहतर स्वास्थ्य हो. यह सब अच्छी कनेक्टिविटी से और सशक्त होते हैं, इसलिए बीते वर्षों से हम कर्नाटक की कनेक्टिविटी पर बहुत अधिक फोकस कर रहे हैं. इस समय कर्नाटक में रेलवे के 45 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है. आप सोच सकते हैं कि इस से कितने लोगों को रोजगार मिला है."
बेलगावी में एक रोडशो भी किया
पीएम मोदी ने इससे पहले शिवमोगा एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और बेलगावी में एक रोड शो भी किया. पीएम मोदी का रोड शो करीब 11 किलोमीटर का रहा. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए 6 एसपी, 11 एएसपी, 28 डीएसपी, 60 इंस्पेक्टर, 22 केएसआरपी दस्ते और कुल 3,000 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. पीएम मोदी ने बेलगावी में कई विकास पहलों की आधारशिला भी रखी. यहीं उन्होंने पीएम-किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त भी जारी की.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)