बदरुद्दीन अजमल के बेटे के 'लुंगी वालों की सरकार' वाले बयान पर पीएम मोदी का निशाना, जानें क्या कहा है
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कहा कि ये असम को कब्जा करने की व्यूह रचना है. सरकार में लोगों ने क्या पहना होगा, वे कैसे दिखतें होंगे, इस तरह की बातें असम की संस्कृति का अपमान है.
![बदरुद्दीन अजमल के बेटे के 'लुंगी वालों की सरकार' वाले बयान पर पीएम मोदी का निशाना, जानें क्या कहा है PM Modi attacks badruddin ajmal son Abdur Rahim Ajmal comment in Assam Rally बदरुद्दीन अजमल के बेटे के 'लुंगी वालों की सरकार' वाले बयान पर पीएम मोदी का निशाना, जानें क्या कहा है](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/04/03214014/PM-Modi-Assam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assam Assembly Elections 2021: असम में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना नाम लिए एआईयूडीएफ के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल के बेटे अब्दुर रहीम अजमल के बयान पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों को सत्ता में आने से रोकें. पीएम का ये निशाना अब्दुर रहीम अजमल के उस बयान पर है जिसमें उन्होंने कहा था कि असम में अगली बार टोपी, लुंगी वाले की सररकार बनेगी. पीएम मोदी ने इस बयान को असम को कब्जा करने की साजिश करार दिया.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, "चुनाव अभी चल रहा है...मैंने सुना कि कुछ लोगों ने घोषणा कर दी है...उसमें दो बाते हैं...एक तो उन्होंने उसमें मान लिया है कि ये चुनाव में हार चुके हैं. और अगली सरकार कैसी बनेगी...वो सरकार वालों ने क्या पहना होगा...वो सरकार वाले क्या दिखते होंगे...इसका वर्णन किया है...इससे बड़ा असम का कोई अपमान नहीं हो सकता...इससे बड़ा असम की संस्कृति का कोई अपमान नहीं हो सकता है.अभी से पांच साल के बाद असम को कब्जा करने की व्यूह रचना, सपने...ये चौंकाने वाली बाते हैं. आपसे मेरा आग्रह है कि आपको भारी संख्या में मतदान करने के लिए निकलना है."
बदरुद्दीन अजमल के बेटे ने क्या कहा था?
बदरुद्दीन अजमल के बेटे अब्दुर रहीम अजमल ने शुक्रवार को असम के बभनीपुर में एक रैली के दौरान कहा था, "जितनी इज्जत एक बाइबल की है उतनी इज्जत कुरान की भी करवा के रहेंगे. हम सब मिलकर इस सरकार को चलाएंगे...ये सरकार आप लोगों की सरकार होगी...गरीब लोगों की सरकार होगी...आपकी उन्नति की सराकर होगी...हम लोगों की लुंगी वाली सरकार होगी." दूसरी रैली में अजमल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद लोगों को बुर्का, दाढ़ी और इस्लामी टोपी की इज्जत करनी होगी.
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, "अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोट बैंक के लिए...एक टुकड़े के लिए कुछ फेंक दें...कुछ दे दें तो दुर्भाग्य देखिए उसको देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है. लेकिन अगर सबके लिए काम करें, जो भी इसके हकदार हैं...अगर सबको देते हैं तो फिर कहते हैं कि ये कम्युनल हैं. हमारा मंत्र सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)