नई दिल्ली: नोटबंदी के विरोध में संसद ठप करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने विरोधियों को निशाने पर लिया है कहा है कि झूठ नहीं टिकता इसलिए विपक्षी दल संसद नहीं चलने दे रहे.


पीएम मोदी ने कहा है कि 'मुझे लोकसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है.' पीएम कहा, 'सरकार कहती है कि पीएम बोलने के लिए तैयार हैं. लेकिन उनको मालूम है उनका झूठ टिक नहीं पाता है. इसलिए वो चर्चा से भाग जाते हैं. इसलिए उन्होंने लोकसभा में बोलने नहीं दिया गया इसलिए मैंने जनसभा में बोलने का निर्णय लिया.' उन्होंने कहा, 'नोटबंदी के खिलाफ कोई पार्टी नहीं, विरोधी सिर्फ तरीके पर सवाल उठा रहे हैं. राजनीति से ऊपर राष्ट्रनीति होती है, दल से बड़ा देश होता है.'


आज गुजरात के डीसा में एक रैली को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री ने लोगों कोे ये भरोसा दिलाया कि नोटबंदी के बाद जो भी परेशानियां हो रही हैं वो 50 दिन में खत्म हो जाएंगी. पीएम ने कहा, ये कठिनाइयां सिर्फ  50 दिन तक रहने वाली हैं. इसके बाद हालात सुधर जाएंगे.'


पीएम ने यहां ये भी कहा, 'नोटबंदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद की कमर तोड़ कर रख दी. मैं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं क्योंकि जाली मुद्रा आतंकवादियों की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है और उनका वित्तपोषण कर रही हैं.'


साथ ही पीएम ने यहां ये भी कहा कि जिन्होंने 8 तारीख के बाद नए पाप किए हैं वो बचने वाले नहीं हैं और नोटबंदी का फैसला छोटे नोटों और छोटे लोगों की ताकत बढ़ाने के लिए लिया गया है.


पीएम मोदी ने यहां पर कुछ ये मुख्य बातें कहीं-

- नोटबंदी का लक्ष्य दबे कुचले को सशक्त और ईमानदार लोगों को मजबूत करना है, नोटबंदी से हुई समस्या वादे के मुताबिक 50 दिनों के बाद समाप्त हो जाएगी.

- मोदी ने संसद बाधित होने पर राष्ट्रपति द्वारा व्यक्त की गई चिंता का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि सरकार नोटबंदी पर बहस के लिए तैयार है.

- मेरी आलोचना कीजिए, लोगों की समस्याओं को उजागर कीजिए लेकिन लोगों को यह भी बताइये कि उन्हें पंक्ति में खड़े रहने की आवश्यकता नहीं है और वे मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यहां देखें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी  बातें-



बता दें कि पीएम मोदी आज गुजरात के दौरे पर है और उन्होंने बनास डेयरी के चीज प्लांट का उद्घाटन किया है जो करीब साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है.