नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आतंकी गतिविधियों के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि एक दिन पाकिस्तान अपनी मौत मरेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बालाकोट एयर स्ट्राइक को स्वीकार नहीं कर रहा, क्योंकि उसके यहां आतंकी कैंपों की पुष्टि हो जाएगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का 500 जगह सीधा प्रसारण हुआ है.
बालाकोट एयर स्ट्राइक मैंने नहीं, देश के जवानों ने की- मोदी
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ''मैंने देश में एक माहौल बनाया है और आगे भी बनाना है कि हमें दुनिया की बराबरी करनी है. हमने बहुत सारा समय भारत पाकिस्तान करने में ही गुजार दिया. अरे वो अपनी मौत मरेगा उसे छोड़ दो, हमे आगे बढ़ना है बस इसी पर हमारा ध्यान रहना चाहिए.'' बालाकोट एयर स्ट्राइक को लेकर पूछे गए एक सवाल पर पीएम मोदी ने कहा, ''बालाकोट मैंने नहीं किया, देश के जवानों ने किया है और हमारे सुरक्षा बलों ने किया है, इसलिए हम सबकी तरफ से उन्हें, सैल्यूट.''
मेरे लिए चुनाव प्रार्थमिकता नहीं, देश प्रार्थमिकता है- मोदी
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, ''पाकिस्तान को लगता होगा की मोदी चुनाव में बिज़ी होगा तो शायद कुछ करेगा नहीं. मेरे लिए चुनाव प्रार्थमिकता नहीं है, देश प्रार्थमिकता है.''
पीएम मोदी ने कहा, ''अगर मोदी अपने राजनीतिक भविष्य का सोचता, तो वो मोदी नहीं होता. अगर यही राजनीतिक पैंतरेबाजी से देश चलाना होता, अपने राजनीतिक हित को लेकर फैसले करने होते, तो मोदी की देश को कोई जरूरत नहीं थी.''
यह भी पढ़ें-
दो जगहों से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, अमेठी के अलावा केरल की वायनाड से आजमाएंगे किस्मत
केरल: राहुल गांधी के वायानाड से चुनाव लड़ने से लेफ्ट खफा, कहा- ये वामपंथ के खिलाफ लड़ाई है
यूपी: अमित शाह ने कहा- 'कांग्रेस ने हिन्दू समुदाय पर आतंकवाद का ठप्पा लगाया'
सारा अली खान ने शाहरुख खान को कहा 'अंकल', सोशल मीडिया पर भिड़े फैंस
वीडियो देखें-