(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indore: आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में शामिल होंगे PM मोदी, बताया जुड़ाव गहरा करने का शानदार अवसर
Indore Pravasi Divas: कोरोना महामारी के बाद से प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) का आयोजन व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है. यह कार्यक्रम 10 जनवरी तक चलेगा.
Pravasi Bharatiya Divas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (9 जनवरी) तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस (Pravasi Bharatiya Divas) में शामिल होने के लिए इंदौर का दौरा करेंगे. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार चार साल के बाद प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन व्यक्तिगत रूप से किया जा रहा है.
इस पर पीएम मोदी ने ट्वीट भी किया. उन्होंने कहा कि वह प्रवासी भारतीय दिवस मनाने के लिए 9 जनवरी को इंदौर जाने का इंतजार कर रहे हैं. यह प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिन्होंने खुद को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित किया है.
प्रवासी भारतीयों से जुड़ने का मौका
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे विभिन्न देशों के नेताओं का इंदौर हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया. यह कार्यक्रम सरकार को प्रवासी भारतीयों जुड़ने और बातचीत करने के लिए एक मंच देगा. इस साल सम्मेलन का विषय 'प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार' है.
पीबीडी सम्मेलन में 5 सेशन
70 देशों के भारतीय डायस्पोरा के 3500 से अधिक सदस्यों ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन (पीबीडी) सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, इस साल पीबीडी सम्मेलन में पांच सेशन शामिल हैं, जिनमें से हर एकमें पैनल चर्चा की जाएगी.
एस जयशंकर ने की युवाओं की सराहना
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार (8 जनवरी) को इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में "भारत को दुनिया से जोड़ने" के लिए भारत के युवाओं की सराहना की. उन्होंने कहा युवा पीढ़ी भारत को दुनिया से जोड़ने में सबसे आगे है. हमारा प्रयास प्रवासी भारतीयों के लिए अपने समर्थन को ज्यादा से ज्यादा करना है. उन्होंने विश्वास जताया कि देश और विदेश में भारतीय युवा विकास को अधिक ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
मेहनत से बनाए घरों से ही हो रहे बेघर! दरारों का दर्द बयां कर छलके जोशीमठ में रह रहे लोगों के आंसू