PM Modi France Visit: फ्रांस के नेशनल डे में शामिल हुए पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर क्या कुछ कहा?
PM Modi at France: पीएम मोदी इन दिनों फ्रांस दौरे पर हैं. वहां शुक्रवार (14 जुलाई) को आयोजित एक समारोह में शामिल हुए. इस दौरान भारतीय सेना भी समारोह में शामिल होकर देश का मान बढ़ाती दिखी.
![PM Modi France Visit: फ्रांस के नेशनल डे में शामिल हुए पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर क्या कुछ कहा? PM Modi attended the National Day celebrations of France, what did Emmanuel Macron say by tweeting in Hindi? PM Modi France Visit: फ्रांस के नेशनल डे में शामिल हुए पीएम मोदी, इमैनुएल मैक्रों ने हिंदी में ट्वीट कर क्या कुछ कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/14/67a0608a327d80868204d10ee4d46f771689342321336790_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi France Visit 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के तहत आयोजित बैस्टिल डे परेड में शुक्रवार (14 जुलाई) को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
भारत की तीनों सेनाओं के एक दल ने इस परेड में हिस्सा लेकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस मौके पर फ्रांसीसी लड़ाकू विमानों के साथ भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल लड़ाकू विमान भी ‘फ्लाईपास्ट’ में शामिल हुए.
फ्रांस के साथ संबंध और भी मजबूत हो- पीएम
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत, अपने सदियों पुराने मूल्यों से प्रेरित होकर, हमारे ग्रह को शांतिपूर्ण, समृद्ध और सतत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है. भारत के 1.4 अरब लोग एक मजबूत और विश्वसनीय भागीदार होने के लिए फ्रांस के हमेशा आभारी रहेंगे. यह संबंध और भी मजबूत हों.’’
विश्व इतिहास में एक विशालकाय, भविष्य के लिए निर्णायक भूमिका निभाने वाला देश, रणनीतिक साझेदार, मित्र।
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) July 14, 2023
इस साल की 14 जुलाई की परेड के लिए भारत को सम्मानित अतिथि के रूप में स्वागत करते हुए हमें बहुत खुशी हो रही है। pic.twitter.com/04uunh11XE
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने पीएम मोदी का स्वागत करते हुए ट्वीट किया, ‘‘विश्व इतिहास में एक दिग्गज, भविष्य में निर्णायक भूमिका निभाने वाला, एक रणनीतिक साझेदार, एक मित्र. हमें 14 जुलाई की परेड में अपने सम्मानित अतिथि के रूप में भारत का स्वागत करने पर गर्व है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस 14 जुलाई को भारत के सैनिक और राफेल विमान हमारे सैनिकों के साथ मार्च कर रहे हैं और उड़ान भर रहे हैं.’’
प्रथम विश्व युद्ध में मिले साथ को याद रखेंगे-राष्ट्रपति मैक्रों
फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘हम उन लोगों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में फ्रांसीसियों के साथ लड़ाई लड़ी थी. हम यह कभी नहीं भूलेंगे.’’
सारे जहां से अच्छा धुन पर सेनाओं ने किया मार्च
भारत की तीनों सेनाओं के 269 सदस्यीय दल ने सारे जहां से अच्छा की धुन पर मार्च करते हुए परेड में भाग लिया. दल का नेतृत्व कमांडर व्रत बघेल ने किया. उनके साथ लेफ्टिनेंट कमांडर दिशा अमृत, लेफ्टिनेंट कमांडर रजत त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट कमांडर जितिन ललिता धर्मराज थे.
प्रधानमंत्री मोदी ने मंच के सामने से गुजरते समय भारतीय दल को सलामी दी, जहां वह मैक्रों, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठे हुए थे. वहां पूरी परेड के दौरान मैक्रों मोदी को पारंपरिक परेड की विशेषताओं के बारे में बताते हुए दिखे.
बैस्टिल दिवस का इतिहास में है विशेष स्थान
फ्रांसीसी राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस का फ्रांस के इतिहास में एक विशेष स्थान है क्योंकि यह 1789 में हुई फ्रांसीसी क्रांति के दौरान बैस्टिल जेल पर हुए हमले की याद दिलाता है. बता दें इस समारोह का मुख्य आकर्षण बैस्टिल दिवस परेड होती है.
ये भी पढ़ें- Chandrayaan 3 Launch: सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ भारत का तीसरा मून मिशन, देखें चंद्रयान-3 की तस्वीरें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)