PM Modi Bangladesh Visit LIVE: बांग्लादेश दौरे पर PM मोदी, राष्ट्रीय शहीद स्मारक के बाद भारतीय समुदाय से की मुलाकात
PM Modi Bangladesh Visit LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में कल पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
PM Modi Bangladesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में कल पहले चरण के लिए वोटिंग होगी.
आज शुरू होने वाली अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी जहां द्विपक्षीय रिश्तो की जड़ सींचने की कोशिश करेंगे तो वहीं घरेलू मोर्चे पर जारी पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान के लिए भी ताकत बटोरने का प्रयास करेंगे. उनके यात्रा कार्यक्रम में ओरकांडी के मतुआ मंदिर और सतखिरा के जसोरेश्वरी काली मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा भी शामिल है.
प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका पहुंच रहे पीएम मोदी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के स्वर्ण जयंती समारोह में शरीक होने के साथ-साथ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 27 मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से पहले पीएम मोदी सुबह के वक्त मंदिर दर्शन के लिए निकलेंगे.
यह भी पढ़ें-
असम: सीएम शिवराज ने बताई RAHUL की नई परिभाषा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बताया ‘जिन्ना’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश पहुंचने के बाद सबसे पहले ढाका के सावर में स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धांजलि दी. बांग्लादेश अपनी आजादी की 50वीं सालगिरह मना रहा है.