PM Modi Bangladesh Visit LIVE: बांग्लादेश दौरे पर PM मोदी, राष्ट्रीय शहीद स्मारक के बाद भारतीय समुदाय से की मुलाकात

PM Modi Bangladesh Visit LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन के दौरे पर बांग्लादेश पहुंच गए हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में कल पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. पीएम मोदी के दौरे से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 26 Mar 2021 02:45 PM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ढाका के एक होटल पहुंच चुके हैं. यहां भारतीय प्रवासी सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया. अब साढ़े तीन बजे करीब उनका कार्यक्रम शुरू होगा.



ढाका के सावर में वॉर मेमोरियल पहुंचे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश पहुंचने के बाद सबसे पहले ढाका के सावर में स्थित वॉर मेमोरियल पहुंचे. यहां उन्होंने 1971 के युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रंद्धांजलि दी. बांग्लादेश अपनी आजादी की 50वीं सालगिरह मना रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश दौरे पर अपने साथ कोरोना वायरस वैक्सीन की दस लाख डोज लेकर गए हैं. भारत की तरह बांग्लादेश भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है. भारत ने अबतक करीब 71 देशों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी हैं.
ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. शेख हसीना से कुछ मिनट मुलाकात की. इसके बाद पीएम मोदी आगे के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो गए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढाका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ढाका में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना खुद पीएम मोदी का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंची हैं. शेख हसीना ने फूलों का गुलदस्ता देकर पीएम मोदी का स्वागत किया. बांग्लादेश की जमीन पर भारत का राष्ट्रगान बजाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया है. पीएम मोदी कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद से अपनी पहली विदेश यात्रा पर बांग्लादेश पहुंचे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंच चुके हैं. जहां पीएम शेख हसीना जोरदार स्वागत के साथ उनकी मेजबानी करेंगी. मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया जाएगा. इसके बाद पीएम मोदी सावार मिलिट्री मेमोरियल का दौरा करेंगे.
पीएम मोदी के दौरे पर लंबे वक्त से पश्चिम बंगाल की घरेलू राजनीति के कारण भारत-बांग्लादेश रिश्तों में खटास घोल रहे तीस्ता नदी जल बंटवारे जैसे मामलों को साधने की कोशिश होगी. साथ ही दोनों मुल्कों के बीच क़ई अहम समझौतों पर भी मुहर लगाएगी.
पीएम मोदी के आज के दौरे के साथ ही भारत का नया नवेला विमान एयर इंडिया-1 भी पहली बार विदेशी धरती पर लैंड करेगा. एयर इंडिया-1 एक ऐसा अभेद किला है, जिसके सुरक्षा इंतजाम में चूक की कोई गुंजाइश नहीं है. ये वीवीआईपी विमान ऐसे एडवांस कम्युनिकेशन सिस्टम से लैस है, जो बिना हैक किए मिड-एयर में ऑडियो और वीडियो कम्युनिकेशन फंक्शन की सुविधा देता है. सुविधाओं के साथ-साथ सुरक्षा से जुड़े सभी अत्याधुनिक उपकरण एयर इंडिया-1 का अहम हिस्सा हैं.
पीएम मोदी ने बांग्लादेश के अख़बार द डेली स्टार में लेख लिखा है. पीएम मोदी ने लेख में शेख हसीना के पिता और बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान बंगबंधु को श्रद्धांजलि अर्पित की है और अलग-अलग विषयों पर उनके व्यावहारिक विचारों और बांग्लादेश के प्रति उनके संघर्ष को याद किया है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान जब चल रहा होगा तब मोदी बांग्लादेश की धरती पर मतवा संप्रदाय के पवित्र स्थान ठाकुरबाड़ी और हिंदू मंदिर जो सुरेश्वरी के दर्शन कर रहे होंगे.
प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका पहुंच रहे पीएम मोदी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के स्वर्ण जयंती समारोह में शरीक होने के साथ-साथ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 27 मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से पहले पीएम मोदी सुबह के वक्त मंदिर दर्शन के लिए निकलेंगे.
आज शुरू होने वाली अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी जहां द्विपक्षीय रिश्तो की जड़ सींचने की कोशिश करेंगे तो वहीं घरेलू मोर्चे पर जारी पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान के लिए भी ताकत बटोरने का प्रयास करेंगे. उनके यात्रा कार्यक्रम में ओरकांडी के मतुआ मंदिर और सतखिरा के जसोरेश्वरी काली मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय बांग्लादेश दौरे के लिए दिल्ली से रवाना हुए. कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद यह प्रधानमंत्री की पहली विदेश यात्रा है.

बैकग्राउंड

PM Modi Bangladesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. कोरोना काल में पीएम मोदी की ये पहली विदेश यात्रा है. पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में कल पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. 


आज शुरू होने वाली अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी जहां द्विपक्षीय रिश्तो की जड़ सींचने की कोशिश करेंगे तो वहीं घरेलू मोर्चे पर जारी पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान के लिए भी ताकत बटोरने का प्रयास करेंगे. उनके यात्रा कार्यक्रम में ओरकांडी के मतुआ मंदिर और सतखिरा के जसोरेश्वरी काली मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा भी शामिल है.


प्रधानमंत्री शेख हसीना के निमंत्रण पर ढाका पहुंच रहे पीएम मोदी बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के स्वर्ण जयंती समारोह में शरीक होने के साथ-साथ बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. 27 मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से पहले पीएम मोदी सुबह के वक्त मंदिर दर्शन के लिए निकलेंगे.


यह भी पढ़ें-


असम: सीएम शिवराज ने बताई RAHUL की नई परिभाषा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को बताया ‘जिन्ना’

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.