(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कर्नाटक में बोले PM मोदी- पिछली सरकारों की सोच थी पुरानी, हमने 8 साल में गरीबों को दिए 3.5 करोड़ घर
PM Modi Bengaluru Visit: पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कनार्टक की डबल इंजन सरकार सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी उतना ही ध्यान दे रही है.
PM Modi Bengaluru Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार (11 नवंबर) सुबह दक्षिण भारत (Southern States) के चार राज्यों की दो दिवसीय यात्रा के दौरान कर्नाटक पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 5,000 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. इसके उद्घाटन से हवाई अड्डा पर यात्रियों की क्षमता बढ़कर सालाना करीब पांच-छह करोड़ होने की उम्मीद है. अभी यह सलाना 2.5 करोड़ है.
इस अवसर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कनार्टक की डबल इंजन सरकार सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी उतना ही ध्यान दे रही है. कर्नाटक में भी 8 लाख से ज्यादा घरों को मंजूरी दी गई है. आज पूरी दुनिया हैरान होती है कि भारत के भीम यूपीआई (BHIM UPI) के बारे में सोचती है. इन सब में बेंगलुरु के युवाओं की बड़ी भूमिका है. कोविड के समय में भी कर्नाटक में निवेश हो रहा है. हर सेक्टर का विकास कर्नाटक में हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि, जिस तरीके से देश आगे बढ़ रहा है, उसी तरफ एयरपोर्ट पर लोगों की संख्या बढ़ रही है. 2014 के आसपास 70 एयरपोर्ट थे, अब उनकी संख्या 140 से ज्यादा हो गई है, अब नौजवानों के लिए नए अवसर खुल रहे है.
वंदे भारत ट्रेन नए भारत की पहचान
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि लोगों में भारत के निवेश के लिए बहुत विश्वास जगा है. देश में एयर कनेक्टिवीटी में ज्यादा से ज्यादा विस्तार हो, ये आज समय की मांग है. वंदे भारत ट्रेन नए भारत की पहचान है, वंदे भारत एक्सप्रेस इस बात की प्रतीक है, कि भारत अब तेज दौड़ना चाहता है. आने वाले 8-10 सालों में भारतीय रेल का कायाकल्प होने जा रहा है, 400 से ज्यादा नई वंदे भारत ट्रेन भारत की पहचान बनने वाली हैं.
ट्रांसपोर्टेशन की गति बढ़ाएंगे
पीएम मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया में भारत की पहचान स्टार्टअप के लिए है, उसमें बहुत बड़ी भूमिका बेंगलूरू की है. उन्हें बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने का मौका मिला. बेंगलुरु की बहुत पुरानी मांग थी टर्मिनल जो हमारी सरकार पूरा कर रही है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि आज उन्हें बेंगलुरु में विशेष दिन पर आने का अवसर मिला.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज कर्नाटक की देश की दो महान संतानों की जयंती है. संत कनकदास जी समाज को मार्गदर्शन दिया. हम बेंगलुरू के, कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं. आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है. कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी आज शुरुआत हुई है. आज केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः- Aadhar Card Update: सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में कर दिया बदलाव, ये काम करना हो गया जरूरी