नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश की सुरक्षा में लगे तीनों सेनाओं को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि तीन सेनाओं में सामंजस्य बैठाने और प्रभावी नेतृत्व के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का नया पद होगा. पीएम मोदी ने कहा, "चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ का पद बनाया जाएगा. तीनों सेनाओं के प्रमुख का एक चीफ होगा. इससे तीनों सेनाओं को प्रभावी नेतृत्व की व्यवस्था होगी."


आपको बता दें कि अब तक की व्यवस्था में देश में वायु सेना, नौ सेना और थल सेना के अपने अपने चीफ होते थे और भारतीय शस्‍त्र सेनाओं की सर्वोच्‍च कमान भारत के राष्‍ट्रपति के पास है.


भारत के थलसेनाध्यक्ष (चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) भारत की थलसेना के सेनापति होते हैं. इस पद पर सामान्यतः जनरल पद के अधिकारी होते हैं. इस वक्त जनरल बिपिन रावत इस पद पर हैं. इसी तरह वायु सेना के अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल होते हैं. इस वक्त एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ वायु सेना के अध्यक्ष हैं. नौ सेना के अध्यक्ष की जिम्मेदारी एडमिरल रैंक के अधिकारी की होती है. इस वक्त नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह हैं.


अनुच्छेद 370 पर पीएम मोदी ने कहा, 'हम न समस्याओं को टालते हैं न पालते हैं, एक देश-एक संविधान का सपना पूरा हुआ'


देखें- लाल किले से पीएम मोदी का अहम एलान, तीनों सेनाओं के लिए बनाया जाएगा 'चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ' का पद