Nitish Kumar Holds PM Modi Hand: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ पकड़ते हैं और कुछ बात करते हैं. ये वाकया अचानक से हुआ. पीएम मोदी भी नहीं समझ पाए कि आखिर ये हुआ क्या. हालांकि बाद में वो सहज हो गए. मामला उस वक्त का है जब नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर उद्घाटन समारोह का है.


वीडियो में नालंदा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरविंद पनगढ़िया को सभा को संबोधित करते हुए दिखाया गया है. फिर कैमरा प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार पर केंद्रित होता है. बिहार के मुख्यमंत्री अचानक प्रधानमंत्री का बायां हाथ पकड़ लेते हैं, जिससे वे लगभग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. यह हरकत पीछे बैठे सुरक्षाकर्मियों को भी सचेत कर देती है.


नालंदा यूनिवर्सिटी के नए परिसर का उद्घाटन के लिए पहुंचे थे पीएम मोदी


दरअसल, पीएम मोदी और नीतीश कुमार अगल-बगल से बैठे हुए होते हैं, अचानक से नीतीश कुमार पीएम मोदी का हाथ पकड़ते हैं और उनकी इंडेक्स फिंगर की ओर देखकर कुछ कहते हैं. इसके बाद वो अपनी लेफ्ट इंडेक्स फिंगर पीएम मोदी को दिखाते हैं. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रधानमंत्री ने आज नालंदा विश्वविद्यालय के 455 एकड़ परिसर का उद्घाटन किया और कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल के 10 दिनों के भीतर उनकी वहां की यात्रा भारत की विकास यात्रा में एक "अच्छा शगुन" है.






‘ये एक शुब संकेत है’


इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के 10 दिनों के भीतर मुझे नालंदा आने का अवसर मिला. यह सौभाग्य की बात है. मैं इसे भारत की विकास यात्रा में एक शुभ संकेत के रूप में भी देखता हूं." नालंदा में प्राचीन विश्वविद्यालय के स्थल पर विकसित इस केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 40 कक्षाओं के साथ दो शैक्षणिक ब्लॉक हैं और लगभग 1900 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसमें दो सभागार और लगभग 550 लोगों की क्षमता वाला छात्रावास भी है.


ये भी पढ़ें: Delhi Water Crisis: दिल्ली में जहां राष्ट्रपति भवन और संसद, वहां भी जल संकट! NDMC बोला- 'जल बोर्ड ने काटा पानी'