Prime Minister Narendra Modi Birthday: 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन (PM Modi Birthday) आता है. बीजेपी ने इसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी (BJP) देशभर में कार्यक्रम करेगी. मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक 15 दिनों के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करेगी.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी किसी पर्व की तरह मनाने की तैयारी कर रही है. खासतौर से पार्टी ने बीजेपी महासचिव अरुण सिंह के नेतृत्व में एक कमेटी भी बनाई है. दरअसल, ये कमेटी ही 15 दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेगी.


इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन


बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) तक गोष्ठियां, रक्तदान शिविर, दलित बस्तियों में सेवा के कार्यक्रम, सफाई अभियान आदि कार्यक्रमों की योजना है. साथ ही पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा और किसान मोर्चा द्वारा भी कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा.


MP में अलग अंदाज में मनाया जाएगा पीएम का जन्मदिन


गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) पीएम मोदी के जन्मदिन को काफी खास तरह से मनाएगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने मंत्रियों और अफसरों को केंद्र व राज्य सरकारों की फ्लैगशिप योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक इन योजनाओं को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रदेश स्तरीय अभियान चलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- Congress President Election: अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस में बवाल, मनीष तिवारी के आरोपों पर क्या कुछ बोली पार्टी?


ये भी पढ़ें- Modi Cabinet Decisions: मोदी कैबिनेट ने तुअर, उड़द, मसूर की खरीद सीमा बढ़ाई, राज्यों को मिलेगा रियायती दरों पर चना