PM Modi Birthday Live: पीएम के बर्थडे पर देश को 8 चीतों का तोहफा, हैदराबाद दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा में हुई चूक
Breaking News Live Updates 17th September' 2022: देश और दुनिया की हर बड़ी खबर का पल-पल का अपडेट आपको इस लाइव ब्लॉग में पढ़ने को मिलेगा.
LIVE
Background
Breaking News Live Updates 17th September' 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. आज का दिन पीएम के लिए काफी व्यस्त होने वाला है. पीएम आज वन्यजीव और पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण, कौशल और युवा विकास की अगली पीढ़ी के बुनियादी ढांचे से जुड़े चार अलग-अलग कार्यकर्मों में शामिल होकर संबोधित करेंगे. पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे जहां वो कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने वाले हैं.
चीतों को भारत में लाने का उद्देश्य देश के वाइल्ड लाइफ में एक बार फिर से विवधता लाना है. देश में चीता को 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था जिसके बाद साल 2022 में नामीबिया से एक समझौता किया गया और इसे प्रोजेक्ट चीता का नाम दिया गया.
वहीं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के मौके पर देशभर में बीजेपी पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के तहत धूमधाम से मनाने की तैयारी में जुटी है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक अलग-अलगर कार्यक्रम तय किए हैं. जेपी नड्डा ने निर्देश दिए हैं कि, सेवा पखवाड़ा प्रोग्राम में सभी सांसद, विधायक और पार्टी कार्यकर्ता क्रिएटिव प्रोग्राम्स में शामिल होंगे.
बता दें, पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों को 3 भागों में बांटा गया है. पहला- सेवा का कार्यक्रम और ब्लड डोनेशन कैंप, दूसरा- फ्री हेल्थ चेक अप, तीसरा- दिव्यांगों को उपकरण देने और वैक्सीनेशन में हेल्प वर्क.
'एक समय था जब देश में कबूतर छोड़े जाते थे, आज हम चीते छोड़ रहे हैं'
कुनो में चीता छोड़ने की घटना पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश बदल रहा है. हम आज चीता छोड़ रहे हैं पहले कभी हमारे देश में कबूतर छोड़ जाते थे. हम विश्व की पांचवी बडी अर्थब्यवस्था हैं. एक समय देश में नकारात्मकता का माहौल था.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने करोल बाग में 'बस्ती संपर्क अभियान' में लिया हिस्सा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने करोल बाग में 'बस्ती संपर्क अभियान' में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में आये लोगों को संबोधित भी किया.
असली शिवसेना एकनाथ शिंदे की है : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिनको मुंबई में मैदान नहीं मिल रहा वे शिवसेना का नाम ले रहे हैं. हम चले गए तो उद्धव ठाकरे की शिवसेना को मैदान भी नहीं मिल रहा. असली शिवसेना (एकनाथ) शिंदे की है. आने वाले दिनों में उनको ही मैदान भी मिलेगा और धनुष बाण भी मिलेगा.
एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यूके रवाना हुईं राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने और भारत सरकार की ओर से संवेदना व्यक्त करने के लिए ब्रिटेन रवाना हुईं.
75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने इस मौके पर कहा कि, 'मुझे आज इस बात की भी खुशी है कि भारत की धरती पर अब 75 साल बाद चीता फिर से लौट आया है. अब से कुछ देर पहले मुझे कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ने का सौभाग्य मिला.'