PM Modi Birthday Highlights: पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उनका आशीर्वाद दुनिया को नया रूप-आकार देने के लिए प्रेरित करे'
PM Modi Birthday Celebration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और इसी दिन विश्वकर्मा जयंती भी है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने कई कार्यक्रम रखे हैं.
LIVE
![PM Modi Birthday Highlights: पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उनका आशीर्वाद दुनिया को नया रूप-आकार देने के लिए प्रेरित करे' PM Modi Birthday Highlights: पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उनका आशीर्वाद दुनिया को नया रूप-आकार देने के लिए प्रेरित करे'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/17/3dfd511dca1bbdf1d0a3881adb6254d21694949394765124_original.jpg)
Background
Narendra Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रविवार (17 सितंबर) को जन्मदिन है. वो 73 साल के हो चुके हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ-साथ आज विश्वकर्मा जयंती भी है. इस मौके पर वो 'पीएम विश्वकर्मा योजना' का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के शुभारंभ का कार्यक्रम दिल्ली के द्वारका में बने कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे रखा गया है. पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको एडवांस ट्रेनिंग देना और उन्हें आर्थिक मदद करना है.
पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कारीगरों का बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. उनको एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र और पहचान-पत्र मिलेगा. औजार खरीदने के लिए 15,000 रुपये की मदद मिलेगी. बिना कुछ गिरवी रखे 5 फीसदी के ब्याज पर पहले एक लाख रूपये का लोन. फिर जरूरत पड़ने पर दूरी किस्त में दो लाख रूपए का लोन दिया जाएगा और डिजिटल लेन देन की सुविधा दी जाएगी.
इस योजना का लाभ बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार यानि छोटे हथियार बनाने वाले, लोहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, पारंपरिक खिलौना बनाने वाले, बुनकर यानी टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले, मोची यानि जूता कारीगर, हथौड़ा और टूल किट निर्माता और मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.
सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 1300 करोड़ का बजट रखा है. विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के अवसर पर आज देश भर के 70 जगहों पर सरकार के 70 मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के द्वारका में बने कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करने वाले हैं. ये कन्वेंशन सेंटर दिल्ली-मुंबई हाईवे पर बना है. जिसे यशोभूमि नाम दिया गया है. इसकी भव्यता का अंदाज़ा इसकी खासियत से लगाया जा सकता है.
8.9 लाख स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैला ये सेंटर दुनिया के सबसे बड़ा MICE है. कन्वेंशन सेंटर 73 हजार स्क्वायर मीटर में बना है. इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर हैं. एक ग्रैंड बॉल रुम भी है जिसके साथ 13 मीटिंग के लिए कमरे बने हैं. इसमें लगभग 11000 प्रतिनिधि तक भाग ले सकेंगे. इस कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया फैकेड बना है. कन्वेंशन सेंटर के प्लेनरी हॉल में 6000 लोग बैठ पाएंगे. इसका ऑडिटोरियम भारत का सबसे आधुनिक ऑटोमेटेड सीटिंग सिस्टम होगा. यशोभूमि में दुनिया का सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल भी बना है. ये 1.07 लाख स्क्वायर मीटर है, जिसमें प्रदर्शनियां, व्यापार मेला, बिजनेस इवेंट आयोजित किए जा सकेंगे.
Narendra Modi Birthday Live: पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को दी श्रद्धांजलि
आज विश्वकर्मा की जयंती भी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि. उनका आशीर्वाद हम सभी को समर्पण और निपुणता के साथ दुनिया को नया रूप देने और आकार देने के लिए प्रेरित करे.''
A tribute to Bhagwan Vishwakarma.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 17, 2023
May his blessings inspire us all to innovate and shape the world with dedication and dexterity. pic.twitter.com/Dxu9KNRQOP
PM Modi Birthday Live: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दी पीएम मोदी को बधाई
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की बधाई दी है. मध्य प्रदेश के भोपाल में उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ''यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है, मैं उन्हें मध्य प्रदेश के हजारों हजार कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं.''
#WATCH | Bhopal, MP: On Prime Minister Narendra Modi's birthday, Union Minister Narendra Singh Tomar says, "I would like to send him best wishes on behalf of thousands of our party workers in Madhya Pradesh..." pic.twitter.com/OxmDWAmhAN
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 17, 2023
Narendra Modi Birthday Live: अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई!''
प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 17, 2023
PM Modi Birthday Live: अहमदाबाद में बीजेपी अल्पसंख्यक सेल के सदस्यों ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
अहमदाबाद के जमालपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक सेल के सदस्यों ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. इन लोगों ने पीएम मोदी का कटआउट रखकर उनका जन्मदिन मनाया.
Gujarat | Members of the BJP Minority Cell celebrate Prime Minister Narendra Modi's 73rd birthday in the Jamalpur area of Ahmedabad pic.twitter.com/7wpJfAUcbk
— ANI (@ANI) September 17, 2023
Narendra Modi Birthday Live: 'भारत मंडपम और यशोभूमि को सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे', पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर बोले प्रधानमंत्री मोदी
पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म बढ़ रहा है, जिसमें भारत के लिए असीमित संभावनाएं हैं. सम्मेलन पर्यटन उद्योग दुनिया में 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है. दुनिया में हर साल 32,000 से ज्यादा बड़ी प्रदर्शनियां और एक्सपो होते हैं. 2-5 करोड़ की आबादी वाले देश भी इसकी व्यवस्था करते हैं, हमारी आबादी 140 करोड़ है. सम्मेलन पर्यटन के लिए आने वाले लोग सामान्य पर्यटकों की तुलना में अधिक पैसा खर्च करते हैं. इस उद्योग में भारत की भागीदारी सिर्फ 1% है. आज का नया भारत कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए खुद को तैयार कर रहा है. एडवेंचर, चिकित्सा, आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन वहीं होता है जहां आवश्यक वातावरण होता है. इसी तरह कॉन्फ्रेंस टूरिज्म भी वहां होगा जहां इवेंट और मीटिंग की सुविधाएं होंगी. भारत मंडपम और यशोभूमि दिल्ली को सम्मेलन पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)