PM Modi Birthday Highlights: पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को दी श्रद्धांजलि, बोले- 'उनका आशीर्वाद दुनिया को नया रूप-आकार देने के लिए प्रेरित करे'
PM Modi Birthday Celebration: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है और इसी दिन विश्वकर्मा जयंती भी है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने कई कार्यक्रम रखे हैं.
आज विश्वकर्मा की जयंती भी है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''भगवान विश्वकर्मा को श्रद्धांजलि. उनका आशीर्वाद हम सभी को समर्पण और निपुणता के साथ दुनिया को नया रूप देने और आकार देने के लिए प्रेरित करे.''
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन की बधाई दी है. मध्य प्रदेश के भोपाल में उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ''यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन है, मैं उन्हें मध्य प्रदेश के हजारों हजार कार्यकर्ताओं की ओर से बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं.''
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की बधाई!''
अहमदाबाद के जमालपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक सेल के सदस्यों ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. इन लोगों ने पीएम मोदी का कटआउट रखकर उनका जन्मदिन मनाया.
पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म बढ़ रहा है, जिसमें भारत के लिए असीमित संभावनाएं हैं. सम्मेलन पर्यटन उद्योग दुनिया में 25 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है. दुनिया में हर साल 32,000 से ज्यादा बड़ी प्रदर्शनियां और एक्सपो होते हैं. 2-5 करोड़ की आबादी वाले देश भी इसकी व्यवस्था करते हैं, हमारी आबादी 140 करोड़ है. सम्मेलन पर्यटन के लिए आने वाले लोग सामान्य पर्यटकों की तुलना में अधिक पैसा खर्च करते हैं. इस उद्योग में भारत की भागीदारी सिर्फ 1% है. आज का नया भारत कॉन्फ्रेंस टूरिज्म के लिए खुद को तैयार कर रहा है. एडवेंचर, चिकित्सा, आध्यात्मिक और विरासत पर्यटन वहीं होता है जहां आवश्यक वातावरण होता है. इसी तरह कॉन्फ्रेंस टूरिज्म भी वहां होगा जहां इवेंट और मीटिंग की सुविधाएं होंगी. भारत मंडपम और यशोभूमि दिल्ली को सम्मेलन पर्यटन का सबसे बड़ा केंद्र बनाएंगे."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत, सरकार बिना किसी (बैंक) गारंटी के 3 लाख रुपये तक का लोन देगी. यह भी सुनिश्चित किया गया है कि ब्याज दर भी बहुत कम हो. सरकार ने निर्णय लिया है कि शुरुआत में 1 लाख रुपये का लोन दिया जाएगा और जब इसे चुकाया जाएगा तो सरकार विश्वकर्मा भागीदारों को इसके अलावा 2 लाख रुपये का लोन देगी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "निकट भविष्य में, प्रशिक्षण, प्रौद्योगिकी और उपकरण बहुत आवश्यक होंगे. 'पीएम विश्वकर्मा' योजना के तहत, सरकार ने विश्वकर्मा भागीदारों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित किया है और प्रशिक्षण जारी रहने के दौरान आपको 500 रुपये प्रदान किए जाएंगे. आपको 1,500 रुपये का टूलकिट वाउचर भी मिलेगा. आपके द्वारा बनाए गए उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग में भी सरकार आपकी मदद करेगी. बदले में, सरकार चाहती है कि आप उन दुकानों से टूलकिट खरीदें जो केवल जीएसटी पंजीकृत हैं."
पीएम विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ पर पीएम मोदी ने कहा, ''आज देश को इंटरनेशनल एग्जीबिशन सेंटर यशोभूमि मिल गई है. यहां जिस प्रकार का काम होता है, वह मेरे विश्वकर्मा भाइयों की तपस्या को प्रदर्शित करता है. मैं देश के हर विश्वकर्मा के लिए इस केंद्र की घोषणा करता हूं. यह विश्वकर्माओं के लिए मददगार साबित होने वाला है. यह भारतीय कला और हस्तशिल्प को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने का एक जीवंत केंद्र होगा. यह स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. जिस प्रकार हमारे शरीर में रीढ़ की हड्डी आवश्यक है और हमारे विश्वकर्मा समाज के लिए आवश्यक हैं. उनके बिना रोजमर्रा की जिंदगी अकल्पनीय है."
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज, हमारे विश्वकर्मा भागीदारों को पहचानना और उन्हें हर संभव तरीके से समर्थन देना समय की मांग है. हमारी सरकार हमारे विश्वकर्मा साथियों के विकास के लिए काम कर रही है. इस योजना के तहत, 18 विभिन्न क्षेत्रों के तहत काम करने वाले विश्वकर्मा भागीदारों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. सरकार 'पीएम विश्वकर्मा' योजना पर 13,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज विश्वकर्मा जयंती है. ये दिन देश के कारीगरों और शिल्पकारों को समर्पित है. मैं विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर देश के लोगों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं. मुझे खुशी है कि आज मुझे हमारे विश्वकर्मा सदस्यों से जुड़ने का अवसर मिला. 'पीएम विश्वकर्मा' योजना आज शुरू की गई है जो कलाकारों और शिल्पकारों के लिए आशा की किरण बनकर उभरेगी.''
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा' लॉन्च की.
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा, ''मैं गोवा के लोगों की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं देता हूं. उनके जन्मदिन पर 'सेवा पखवाड़ा' पहल के तहत हम लोगों की सेवा के लिए 15 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. गोवा में हम 15 दिनों तक बड़े उत्साह से इसका आयोजन कर रहे हैं. रक्तदान से लेकर कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे."
दिल्ली मेट्रो में यात्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने आज सुबह मेट्रो से यात्रा की थी.
दिल्ली मेट्रो में एक यात्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन पर संस्कृत भाषा में शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका में 'यशोभूमि' कहे जाने वाले इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया.
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा, ''मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं. उन्होंने कठिन समय में देश का नेतृत्व किया है. आज देश के सामने मणिपुर, कश्मीर, महंगाई और बेरोजगारी जैसे कई मुद्दे हैं. आने वाले साल में भी उन्हें ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ेगा. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें इन मुद्दों से निपटने की शक्ति दे जब तक वह सत्ता में है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में कारीगरों और शिल्पकारों के साथ बातचीत की.
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर, द्वारका में एक नई योजना 'पीएम विश्वकर्मा' शुरू करने से पहले भगवान विश्वकर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ''पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर हिमाचल प्रदेश की ओर से बहुत-बहुत बधाई. उनका जीवन हर किसी के लिए प्रेरणा है. उन्होंने हर पल देश की सेवा में बिताया. वह 'आत्मनिर्भर भारत' बनाने की राह पर हैं. हमारी संस्कृति से लेकर विरासत तक, उन्होंने भारत को वैश्विक मंच पर रखा है. मैं उनके नेतृत्व वाली सरकार में काम करने के लिए भाग्यशाली हूं. हमने मरीजों को फल बांटे. हमने उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की और उन्होंने आयुष्मान योजना देने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया."
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, ''वह इस जन्मदिन को प्रधानमंत्री के रूप में मना सकते हैं, मैं उनके स्वास्थ्य और खुशी की कामना करता हूं लेकिन अगला जन्मदिन वह पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में मनाएंगे."
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "उन्हें मेरी शुभकामनाएं. वह देश के प्रधानमंत्री हैं. उनके जन्मदिन पर उन्हें मेरी शुभकामनाएं."
नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "मैं अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं और उनकी (पीएम मोदी) लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई देते हुए कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर बधाई. उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की शुभकामनाएं."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 73वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं. राहुल गांधी ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं." वहीं, मल्लिकार्जुन खरगे ने लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मेरी उनके लिए शुभकामनाएं. उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना."
पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन मनाने के लिए सिलीगुड़ी में बच्चे पीएम मोदी की तरह तैयार हुए.
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर गुरु हनुमान अखाड़े के पहलवानों ने जश्न मनाया और एक-दूसरे को मिठाइयां खिलाईं.
पीएम मोदी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई देते हुए कहा, "मां भारती के परम उपासक, 'नए भारत' के शिल्पकार, 'विकसित भारत' के स्वप्नद्रष्टा, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के प्रति संकल्पित, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!! विकसित भारत के निर्माण के लिए आपका समर्पण और विजन अतुलनीय है. प्रभु श्री राम की कृपा से आपको दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो, आपका यशस्वी नेतृत्व हम सभी को प्राप्त होता रहे, यही प्रार्थना है !!
गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा, "अपनी दूरदर्शिता, अथक परिश्रम और नि:स्वार्थ सेवाभाव से करोड़ों लोगों के जीवन में समृद्धि और विश्वास लाने वाले देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही ईश्वर से आपकी दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं. भारत के हर व्यक्ति के दिल से जुड़कर उसे देश के विकास से जोड़ने का अद्भुत काम इतिहास में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है. देश के करोड़ों गरीबों को गरीबी के अभिशाप से मुक्त कर उनके जीवन को बदलने के अपने संकल्प के कारण मोदी जी आज ‘दीनमित्र’ के रूप में जाने जाते हैं." उन्होंने आगे कहा, "नए भारत के शिल्पकार मोदी जी ने हमारे देश की प्राचीन विरासत के आधार पर एक भव्य और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखने का काम किया है. चाहे संगठन हो या सरकार, मोदी जी से हम सभी को सदैव “राष्ट्रहित सर्वोपरि” की प्रेरणा मिलती है. ऐसे अद्वितीय नेता के मार्गदर्शन में देशसेवा का अवसर मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है."
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पीएम का उत्तराखंड से विशेष रिश्ता है. लोग उनके जन्मदिन को लेकर उत्साहित हैं. लोगों ने मैराथन, पौधे रोपने, प्रार्थनाएं और स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए हैं. नए विकास कार्यक्रम हुए हैं. उत्तराखंड में इसकी शुरुआत हुई जिसके बारे में पहले कभी नहीं सोचा गया था. मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.''
पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में पीएम स्किल रन को हरी झंडी दिखाई.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा, "भारत के यशस्वी एवं कर्मयोगी प्रधानमंत्री, श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाए. उन्होंने भारत को न केवल नई पहचान दी है बल्कि संपूर्ण विश्व में उसका मान भी बढ़ाया है. लोक कल्याण और गरीब कल्याण के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध मोदीजी ने भारत को विकास की नई बुलंदियों तक पहुंचाया है. उनके नेतृत्व में भारत उत्तरोत्तर प्रगति करता रहे और वे ऐसे ही मां भारती की सेवा करते रहें. मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करता हूं."
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने कहा, "भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. मेरी शुभेच्छा है कि अपनी दूरगामी दृष्टि तथा सुदृढ़ नेतृत्व से आप ‘अमृत काल’ में भारत के समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त करें. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें तथा देशवासियों को अपने अप्रतिम नेतृत्व से लाभान्वित करते रहें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परेड ग्राउंड, देहरादून से 'स्वच्छता लीग मैराथन' को हरी झंडी दिखाई और इसमें हिस्सा भी लिया.
गुजरात में दिव्यांग बच्चों ने अहमदाबाद के एक रिवर क्रूज रेस्तरां में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. रिवर क्रूज रेस्तरां के मालिक, मनीष शर्मा ने कहा, "पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर लोगों में उत्साह है, इसलिए बच्चों के लिए यह व्यवस्था की गई है. पीएम मोदी को बच्चे बहुत पसंद हैं और उन्होंने हमेशा उन्हें कुछ न कुछ देने की कोशिश की है."
बैकग्राउंड
Narendra Modi Birthday: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज रविवार (17 सितंबर) को जन्मदिन है. वो 73 साल के हो चुके हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ-साथ आज विश्वकर्मा जयंती भी है. इस मौके पर वो 'पीएम विश्वकर्मा योजना' का शुभारंभ करेंगे. इस योजना के शुभारंभ का कार्यक्रम दिल्ली के द्वारका में बने कन्वेंशन सेंटर में सुबह 11 बजे रखा गया है. पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनको एडवांस ट्रेनिंग देना और उन्हें आर्थिक मदद करना है.
पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर कारीगरों का बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा. उनको एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग के बाद प्रमाण पत्र और पहचान-पत्र मिलेगा. औजार खरीदने के लिए 15,000 रुपये की मदद मिलेगी. बिना कुछ गिरवी रखे 5 फीसदी के ब्याज पर पहले एक लाख रूपये का लोन. फिर जरूरत पड़ने पर दूरी किस्त में दो लाख रूपए का लोन दिया जाएगा और डिजिटल लेन देन की सुविधा दी जाएगी.
इस योजना का लाभ बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्रकार यानि छोटे हथियार बनाने वाले, लोहार, सुनार, कुम्हार, राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, पारंपरिक खिलौना बनाने वाले, बुनकर यानी टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले, मोची यानि जूता कारीगर, हथौड़ा और टूल किट निर्माता और मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं.
सरकार ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए 1300 करोड़ का बजट रखा है. विश्वकर्मा योजना के शुभारंभ के अवसर पर आज देश भर के 70 जगहों पर सरकार के 70 मंत्री मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी आज दिल्ली के द्वारका में बने कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करने वाले हैं. ये कन्वेंशन सेंटर दिल्ली-मुंबई हाईवे पर बना है. जिसे यशोभूमि नाम दिया गया है. इसकी भव्यता का अंदाज़ा इसकी खासियत से लगाया जा सकता है.
8.9 लाख स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैला ये सेंटर दुनिया के सबसे बड़ा MICE है. कन्वेंशन सेंटर 73 हजार स्क्वायर मीटर में बना है. इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर हैं. एक ग्रैंड बॉल रुम भी है जिसके साथ 13 मीटिंग के लिए कमरे बने हैं. इसमें लगभग 11000 प्रतिनिधि तक भाग ले सकेंगे. इस कन्वेंशन सेंटर में देश का सबसे बड़ा एलईडी मीडिया फैकेड बना है. कन्वेंशन सेंटर के प्लेनरी हॉल में 6000 लोग बैठ पाएंगे. इसका ऑडिटोरियम भारत का सबसे आधुनिक ऑटोमेटेड सीटिंग सिस्टम होगा. यशोभूमि में दुनिया का सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल भी बना है. ये 1.07 लाख स्क्वायर मीटर है, जिसमें प्रदर्शनियां, व्यापार मेला, बिजनेस इवेंट आयोजित किए जा सकेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -