PM Modi Birthday LIVE: पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन, शाम 5 बजे तक 2 करोड़ से ज्यादा डोज़ लगाई गई
PM Narendra Modi Birthday Celebration LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. पीएम मोदी के जन्मदिन से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
LIVE
Background
PM Narendra Modi Birthday Celebration LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर बीजेपी आज से अगले 20 दिनों तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. वहीं इसके विरोध में यूथ कांग्रेस ‘बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज सरकार की ओर से दो करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है. पीएम मोदी के जन्मदिन से जुड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.
20 दिन के लिए क्यों चलेगा ‘सेवा और समर्पण’ अभियान?
7 अक्टूबर को पीएम मोदी के ‘‘जन सेवा के दो दशक’’ पूरे हो रहे हैं. इसलिए बीजेपी की ओर से 20 दिन का ‘सेवा और समर्पण’ अभियान चलाया जाएगा. मोदी के पीएम और सीएम पद पर रहते हुए 7 अक्टूबर को 20 साल पूरे हो रहे हैं और इसी वजह से ये 20 दिनों तक कार्यक्रम चलेगा. 7 अक्टूबर 2001 को नरेंद्र मोदी पहली बार गुजरात के सीएम पद की शपथ ली थी, तब से मोदी लगातार संवैधानिक पद पर बने हुए हैं.
युवा कांग्रेस आज ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी
कांग्रेस की युवा इकाई ने आज पीएम मोदी के जन्म दिन के अवसर पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाएगी. भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ के तहत देश भर में संगठन द्वारा कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने कहा कि मोदी सरकार 2 करोड़ रोजगार हर साल देने के बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई थी, पर आज केंद्र सरकार रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह मौन है. देश में एक साल में बेरोजगारी दर 2.4 प्रतिशत से बढ़कर 10.3 प्रतिशत हो गई है. सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही है.
यह भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- पत्नी को बिना बताए ससुर के घर पर बुलडोजर चलवा दिया था
पूछताछ में आतंकी जिशान का बड़ा खुलासा- भारत को आर्थिक नुकसान भी पहुंचाना चाहता था पाकिस्तान
पीएम मोदी के जन्मदिन पर रिकॉर्ड वैक्सीनेशन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज शाम पांच बजे तक ही भारत में 2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज़ लगाई जा चुकी है. पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने दो करोड़ वैक्सीन की डोज़ लगाने का लक्ष्य रखा था, जिसे दिन खत्म होने से काफी पहले ही पूरा कर लिया गया. आज वैक्सीनेशन को लेकर देश में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
18 सितंबर को करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री दफ्तर की ओर से जानकारी दी गई है कि पीएम नरेंद्र मोदी 18 अक्टूबर गोवा के स्वास्थ्य कर्मियों और कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम की ये बातचीत वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी.
मध्य प्रदेश में तेज़ी से चल रहा वैक्सीनेशन अभियान
मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद तेज़ नज़र आ रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर के जानकारी दी है कि दोपहर दो बजे तक 10 लाख 55 हजार 266 नागरिकों ने टीकाकरण हो चुका है.
आज #MPVaccinationMahaAbhiyan3 अंतर्गत दोपहर 2 बजे तक 10 लाख 55 हजार 266 नागरिकों ने टीकाकरण करवाया। pic.twitter.com/0tvpduf9ng
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) September 17, 2021
कितने बजे लगे कितने डोज
कब-कब लगी एक करोड़ से ज्यादा वैक्सीन
देश में चौथी बार एक करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार चला गया है. इससे पहले 27 अगस्त 1.03 करोड़ डोज लगाए गए. 31 अगस्त को 1.33 करोड़ वैक्सीन लगीं. 6 सितंबर को 1.13 करोड़ डोज लगाए गए. वहीं आज पीएम मोदी के जन्मदिन यानि 17 सितंबर को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सील लगा दी गई हैं. आज दो करोड़ डोज का लक्ष्य है.