17 सितंबर को है पीएम मोदी का जन्मदिन, सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी बीजेपी
पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाता है. उनके जन्मदिन के मौके पर बीजेपी ने इस बार 14 सितंबर से 17 सितंबर के बीच सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का एलान किया है जिसकी शुरुआत अमित शाह करेंगे.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा देश भर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी। जिसकी शुरुआत शनिवार यानी 14 सितंबर से भाजपा अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. अमित शाह एम्स के जनरल वार्ड में मरीजों के बीच फल वितरण कर और स्वच्छता अभियान में शामिल होकर सेवा सप्ताह की शुरूआत करेंगे. इस दौरान भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद रहेंगे. यह जानकारी भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को मनाया जाता है. उनके जन्मदिन के मौके पर हर साल बीजेपी कुछ ना कुछ नया करने का प्रयास करती है. भाजपा ने इस बार उनके जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का फैसला किया है जो 4 दिनों तक चलेगा. 14 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक पूरे देश में सेवा सप्ताह मनाया जाएगा.
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अरुण सिंह ने बताया कि सेवा सप्ताह के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप, फल वितरण, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे. एक बार यूज में आने वाली प्लास्टिक के इस्तेमाल की रोकथाम के लिए भी अभियान चलाया जाएगा जिसे पूरे देश में कार्यकर्ता मनाएंगे. भाजपा के सभी सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि, केंद्रीय मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में सेवा विस्तार कार्यक्रम में शरीक होंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का जीवन प्रेरणादायक है. इसलिए उनके जीवन की उपलब्धियों की जगह जगह प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
प्रधानमंत्री के सेवा कार्यो की प्रदर्शनी लगाने से लोगों में प्रेरणा का भाव आएगा. उन्होंने बताया कि सेवा सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत 14 सितंबर को सुबह 8:00 बजे भाजपा के अध्यक्ष और देश के गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली के एम्स से करेंगे. इस दौरान वो जनरल वार्ड में मरीजो को फल और जरूरत के सामान वितरित करेंगे. इसके अलावा एम्स में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम भी चलाया जाएगा जिसमें अमित शाह शिरकत करेंगे.
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, रोहित शर्मा कर सकते हैं ओपनिंग
यूपी में यातायात नियम तोड़ने पर बढ़ा जुर्माना घटाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी राहत
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस: SC ने आठ लड़कियों को उनके परिवार को सौंपने की अनुमति दी
कुलभूषण जाधव मामले पर भारत दोबारा ICJ जा सकता है-विदेश मंत्रालय