PM Modi Birthday: पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्कूल के कई बच्चों ने रविवार (17 सितंबर) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं. इतना ही नहीं बच्चों ने पीएम मोदी के चेहरे वाले मास्क पहने. इसके साथ ही बच्चों ने केक भी काटा और प्रोग्राम के वक्त प्रधानमंत्री मोदी जैसे कपड़े भी पहने. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, स्कूल की टीचर ने बताया कि बच्चों को प्रधानमंत्री के महत्व के बारे बताने के लिए जन्मदिन का यह कार्यक्रम रखा गया. टीचर ने कहा कि हम पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं, हमारे लिए यह जरूरी है कि हम बच्चों को पीएम के इस खास दिन के महत्व के बारे में बताएं. इसलिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन किया है. 


बीजेपी ने पीएम के बर्थडे पर की खास तैयारियां


पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर यानी आज विश्वकर्मा जयंती भी है. पीएम मोदी ने पहले ही इस मौके पर विश्वकर्मा योजना शुरू करने की घोषणा कर दी थी. वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर अलग-अलग राज्यों में खास तैयारियां कर रखी हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करके बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2023 तक देशभर में पार्टी की ओर से 'सेवा पखवाड़ा' के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


गुजरात में तो पीएम मोदी के जन्मदिन पर ऑटो-रिक्शा चालकों ने लोगों को विशेष छूट देने का ऐलान ही कर दिया है. जिसमें 1 हजार रिक्शा चालक लोगों को 30 प्रतिशत डिस्काउंट तो 73 ऑटो-रिक्शा चालक 100 प्रतिशत की छूट देंगे. इतना ही नहीं पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए गुजरात की बीजेपी इकाई ने 30 हजार स्कूली छात्राओं का बैंक खाता खोलने का फैसला किया है. 


यह भी पढ़ें:-


Anantnag Encounter: 'भारत से पंगा लिया तो तुम्हारे बच्चे अनाथ हो जाएंगे', केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने किसे दी चेतावनी