BJP National Executive Meeting In Delhi: इस साल यानी 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है. बीजेपी ने लगभग सभी राज्यों में चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. चुनाव को लेकर बीजेपी का राष्ट्रीय नेतृत्व भी एक्टिव हो गया है. विधानसभा चुनाव के साथ-साथ बीजेपी ने 2024 के आम चुनावों के लिए भी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसका ब्लू प्रिंट भी 16 और 17 जनवरी को सामने आ जाएगा.
दरअसल, विधानसभा और आम चुनाव के लिए बीजेपी अगले 2 दिनों में बड़ा फैसला करने वाली है. 16 और 17 जनवरी को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक होगी. पार्टी के सूत्रों ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठक में संबोधन भाषण भी देंगे और इस भाषण में ही 2024 के ब्लू प्रिंट की झलक मिल जाएगी.
पीएम मोदी का रोड शो भी होगा
बीजेपी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में 9 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री के चेहरे और एजेंडा पर भी चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेन्टर में 16 जनवरी को शाम 4 बजे से बैठक का आयोजन होगा. बैठक से ठीक पहले यानी 3 बजे पीएम मोदी का दिल्ली के पटेल चौक से रोड शो शूरू होगा, जो कन्वेंशन सेन्टर पर खत्म होगा.
इस साल इन राज्यों में होने हैं चुनाव
- छत्तीसगढ़
- कर्नाटक
- मेघालय
- नागालैंड
- त्रिपुरा
- मध्य प्रदेश
- मिजोरम
- राजस्थान
- तेलंगाना
विधानसभा स्तर पर BJP का मेगा प्लान
देश में अभी सबसे ज्यादा राज्यों में बीजेपी की ही सरकार है. जहां पार्टी सत्ता में है वहां अगले चुनावों के बाद भी बने रहना चाहती है. इसके अलावा, जहां अन्य दलों की सरकारें हैं वहां के लिए बीजेपी खास तैयारी में जुट गई है. एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी लोकसभा और विधानसभा स्तर पर अपने हजारों विस्तारक उतारने वाली है. ये सभी विस्तारक बीजेपी के पूर्णकालिक सदस्य होंगे, जो लोकल संगठन के साथ मिलकर काम करेंगे.