(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद अस्पताल में भर्ती, किडनी से जुड़ी समस्या
PM Modi Brother Prahlad Modi: प्रधानमंत्री मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
PM Modi Brother Admitted: प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) को चेन्नई के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospitals) में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, किडनी (Kidney) से जुड़ी परेशानी के चलते प्रह्लाद अस्पताल में भर्ती हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 भाई-बहन हैं जिनमें प्रह्लाद चौथे स्थान पर आते हैं. प्रह्लाद अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक किराने की दुकान चलाते हैं साथ ही उनका शहर में टायर का भी शोरूम है.
पीएम मोदी की एक बहन और 4 भाई हैं. सोमा मोदी (Soma Modi), अमृत मोदी (Amrit Modi), पकंज मोदी (Pankaj Modi), प्रह्लाद मोदी (Prahlad Modi) और बहन वासंती मोदी (Vasanti Modi) हैं. सोमा मोदी पीएम के सबसे बड़े भाई हैं जो स्वास्थ्य विभाग से रिटायर हुए हैं. फिलहाल सोमा मोदी अहमदाबाद में एक ओल्ड एज होम चलाते हैं.
पीएम मोदी के दूसरे बड़े भाई का नाम अमृत मोदी है. ये एक प्राइवेट कंपनी में मशीन ऑपरेटर (Machine Operator) के तौर पर काम करते थे जो अब रिटायरमेंट के बाद अहमदाबाद में अपने परिवार के सदस्यों संग जीवन जी रहे हैं.
पकंज मोदी हैं पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई
पीएम मोदी अपने भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर आते हैं. पीएम अपना जीवन देश के नाम समर्पित कर सेवा में जुटे हैं. वहीं, चौथे स्थान पर प्रह्लाद मौदी हैं जो किडनी से जुड़ी परेशानी के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. पकंज मोदी पीएम मोदी के सबसे छोटे भाई हैं. पंकज अपनी पत्नी संग गांधीनगर में रहते हैं. पकंज सूचना विभाग (Information Department) में नौकरी करते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां पकंज मोदी के साथ ही रहा करती थीं. इसके अलावा, पीएम मोदी की बहन शादीशुदा हैं और गृहिणी हैं.
यह भी पढ़ें.