1. दशहरे के मौके पर आज भारत को पहला राफेल विमान मिल गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल में उड़ान भी भरी. इससे पहले शस्त्र पूजा के वक्त उन्होंने राफेल विमान पर सबसे पहले ऊं लिखा, फूल चढाए, नारियल अर्पित किया और रक्षा सूत्र बांधा. राफेल के पहियों के नीचे नींबू भी रखे गए थे. भारतीय परंपरा में शस्त्र पूजा का बहुत महत्व है और राफेल की गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर हथियारों में की जाती है. http://bit.ly/2OuGKf2
2. विजयदशमी का त्योहार देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 की रामलीला में शामिल हुए. उन्होंने भगवान श्रीराम की पूजा की और फिर परंपरा के मुताबिक तीर चला कर रावण के पुतले का दहन किया. कार्यक्रम में आए करीब एक लाख लोगों ने जय श्रीराम और मोदी मोदी के नारे नारे भी लगाए. पीएम ने भी अपने भाषण की शुरुआत जय श्रीराम बोलकर की. http://bit.ly/35hCsxv
3. पाकिस्तान ने एक बार फिर सीमा के पास 20 आतंकी ट्रेनिंग कैंपों और लॉन्च पैड को सक्रिय कर दिया है. फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकवादी हमले और उसके भारत की तरफ से हुए एक्शन के बाद ये कैंप बंद कर दिए गए थे. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक आतंकी कैंप में करीब 50 आतंकी मौजूद हैं. http://bit.ly/35dbPcV
4. केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हरियाणा कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव हुआ है. यह बदलाव कैबिनेट की बैठक के चलते किया गया है. पहले अमित शाह की प्रदेश में 9 अक्टूबर को चार जनसभाएं होनी थी, लेकिन अब वे तीन जनसभाएं ही करेंगे. http://bit.ly/30Xk6yz
5. फ्रांस के साथ हुए सौदे में जो 36 राफेल फाइटर प्लेन भारत को मिलने वाले हैं, वे अत्याधुनिक हथियारों और मिसाइलों से लैस हैं. दुनिया की सबसे घातक समझे जाने वाली हवा से हवा में मार करने वाली मेटयोर मिसाइल भी इसमें है. ये मिसाइल चीन तो क्या किसी भी एशियाई देश के पास नहीं है. यानि राफेल प्लेन वाकई दक्षिण-एशिया में गेम-चेंजर साबित हो सकता है. http://bit.ly/2p41Y8C
शाहरुख खान को है हिट फिल्म का इंतजार, ट्विटर पर फैन्स से कही ये बात -- http://bit.ly/2AVRew2
अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए www.abpnews.in पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.