PM Modi Cabinet Committee On Security: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति (CCS) ने बुधवार (1 मार्च) को भारतीय वायुसेना के लिए 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमानों की 6,828 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छह साल की अवधि में विमानों की आपूर्ति की जाएगी. राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, "प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली CCS ने 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमान की 6,828.36 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी है."


रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकारी क्षेत्र की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से बनाए गए एचटीटी-40 एक टर्बोप्रॉप विमान है जिसे बेहतर प्रशिक्षण क्षमताओं के साथ तैयार किया गया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि विमानों की खरीद का निर्णय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए नए अवसर खोलेगा और हजारों नौकरियों का सृजन होगा. उन्होंने कहा, "ये रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म-निर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है." 


स्वदेशी सामग्री को बढ़ाया जाएगा


रक्षा मंत्रालय के अनुसार एचटीटी-40 में करीब 56 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 60 प्रतिशत से अधिक किया जाएगा. मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "एचएएल अपनी आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई सहित निजी क्षेत्र के विनिर्माताओं को जोड़ेगा. इस खरीद के साथ 100 से अधिक एमएसएमई में लगभग 1,500 कर्मियों को प्रत्यक्ष और लगभग 3,000 लोगों को परोक्ष रोजगार दिया जा सकता है."


तीन जहाजों को भी खरीदा जाएगा


रक्षा मंत्रालय के अनुसार, CCS ने 3,108.09 करोड़ रुपये के तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों (Ships) के अधिग्रहण के लिए L&T के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने की मंजूरी दी है. रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया की बाय इंडियन-आईडीडीएम (स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित) श्रेणी के तहत जहाजों की खरीद की जाएगी. जहाजों का निर्माण चेन्नई के कट्टुपल्ली में एलएंडटी शिपयार्ड में किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- चुनाव आयोग पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, CJI, PM और लोकसभा में नेता विपक्ष की कमेटी करेगी शीर्ष नियुक्तियां