PM Modi Cabinet Expansion LIVE Updates: कल शाम 6 बजे होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सिंधिया, राणे समेत कई नेता पहुंचे दिल्ली

Modi Cabinet Expansion Live: पीएम संभवतः गुरुवार को कैबिनेट का विस्तार करेंगे. इस विस्तार में करीब 17-22 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा. कैबिनेट विस्तार से जुड़े सभी अपडेट्स के लिए यहां बने रहें.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Jul 2021 08:07 PM
सकलदीप राजभर आ रहे हैं दिल्ली

सकलदीप राजभर को भी मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में जगह मिल सकती है. यूपी के राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर दिल्ली आ रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर के एनडीए से अलग होने के बाद सरकार की कोशिश है कि राजभर समाज से किसी नेता को मंत्रिमंडल में जगह दी जाए.

मंत्रिमंडल विस्तार: वक्त और तारीख तय

नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्रिमंडल का विस्तार कल यानी बुधवार शाम 6 बजे होगा. इस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ये भारत के इतिहास का सबसे युवा मंत्रिमंडल हो जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार कई युवा चेहरों को इसमें तरजीह दी जा रही है, जिसके चलते मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों की औसत आयु काफी कम हो जाएगी.

देखें पल पल की लाइव अपडेट

दिल्ली पहुंचे सिंधिया

Modi Cabinet Expansion: मोदी कैबिनेट विस्तार को लेकर अब हलचल और भी तेज़ होती जा रही है. कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया भी दिल्ली पहुंच गए हैं. माना जा रहा है कि बीजेपी उन्हें मोदी कैबिनेट में जगह दे सकती है. सिंधिया से पहले नारायण राणे और सर्बानंद सोनोवाल भी दिल्ली पहुंच गए हैं.

जो पीएम चाहेंगे वही होगा: नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने खुद जेडीयू के मोदी मंत्रीमंडल में शामिल होने की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि जो भी पीएम नरेंद्र मोदी चाहेंगे वही होगा. उन्होंने कहा कि किसी फॉर्मुले के बारे में जानकारी नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि आरसीपी सिंह सब तय कर रहे हैं.

जेडीयू कोटे से बन सकते हैं चार मंत्री

जेडीयू कोटे से इस बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में चार चेहरों को शामिल किया जा सकता है. माना जा रहा है कि ललन सिंह, संतोष कुशवाह, रामनाथ ठाकुर और चंदेश्वर प्रसाद को मोदी मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. 

सांसद कपिल पाटिल को दिल्ली बुलाया गया

भिवंडी से सांसद कपिल पाटिल को दिल्ली बुलाया गया है. माना जा रहा है कि कपिल पाटिल को भी कोई ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. 

गोवा से दिल्ली पहुंचे नारायण राणे

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार की हलचल के बीच बीजेपी सांसद नारायण राणे आज गोवा से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, "कुछ विशेष होगा तो ज़रूर बताऊंगा."

चिराग ने लिखी पीएम को चिट्ठी

चिराग पासवान ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि उनके चाचा को एलजीपी कोटे से मंत्री न बनाया जाए. उन्होंने कहा कि ये प्रधानमंत्री का अधिकारक्षेत्र है कि वो किसी मंत्री बनाते हैं और किसी नहीं. लेकिन मेरी पार्टी का कहकर किसी को मंत्री बनाया जाएगा तो मुझे आपत्ती है.

आरसीपी ने बताया मंत्री पद का फॉर्मूला

ABP न्यूज़ पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने मंत्री पद का फॉर्मूला बताया है. उन्होंने कहा कि सांसदों के औसत के हिसाब से मंत्री पद मिले. अगर ऐसा नहीं होता है तो जेडीयू मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि जेडीयू पहले भी मंत्रिमंडल से बाहर थी और अभी भी बाहर रहेगी.

विनोद सोनकर कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल

कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. माना जा रहा है कि विनोद इसी सिलसिले में दिल्ली पहुंच रहे हैं. विनोद सांसद के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री भी हैं. बताया जा रहा है कि प्रयागराज के आस-पास सोनकर यानी अनुसूचित जाती के लोग बड़ी संख्या में मौजूद हैं और इन्हें साधने के लिए विनोद सोनकर को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है.

JDU को चाहिए 4 मंत्री

मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी कैबिनेट में कम से कम चार मंत्रियों की मांग की जा रही है. जेडीयू का कहना है बिहार में बिजेपी के 17 सांसद हैं और उस पर पांच मंत्री हैं. वहीं जेडीयू के बिहार में 16 सांसद हैं ऐसे में जेडीयू को कम से कम चार मंत्री पद मिलने चाहिए.

इन नेताओं को बुलाया गया दिल्ली

सूत्रों के मुताबिक ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल को फोन करके दिल्ली बुलाया गया है. जिसके बाद अब ये तय माना जा रहा है कि इन दोनों नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

JDU को भी मिलेगी कैबिनेट में जगह

JDU नेता उमेश कुशवाहा ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के नेताओं को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. हालांकि उनकी पार्टी के कितने मंत्री बनेंगे अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है.

सिंधिया ने महाकाल के दरबार में टेका माथा

बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिल्ली से फोन करके बुलाया गया है. सिंधिया शाम तक दिल्ली पहुंच सकते हैं. इससे पहले सिंधिया ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में माथा टेका और आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि महाकाल के मंदिर से सिंधिया का पुराना नाता रहा है. 

वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह

अपने आक्रामक तेवरों के लिए जाने जाने जाने वाले वरुण गांधी को भी कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से सांसद हैं. यूपी में अगले साल चुनाव होने हैं. ऐसे में यूपी के कोटे से वरुण को मोदी मंत्रिमंडल में शामिल क‍िया जा सकता है.

मंत्रिमंडल विस्तार पर राजनाथ सिंह का बयान

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. मीडिया के सवालों के जवाब में उन्होंने सिर्फ इतना ही कहा, 'मैं इस पर कोई कमेंट नहीं कर सकता हूं.'

आरसीपी दिल्ली पहुंचेंगे

असम के पूर्व सीएम सर्वानंद सोनोवाल को भी दिल्ली बुलाया गया है. वहीं जेडीयू की ओर से आरसीपी सिंह दिल्ली पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है कि आज शाम कई नेताओं को मंत्री पद की शपथ लेने के लिए फोन कर दिल्ली बुलाया जा सकता है.

सिंधिया आज पहुंचेंगे दिल्ली

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए नेताओं को फोन जाने लगे हैं. जिनके नाम हैं, उनके पास फोन पहुंचने लगे हैं. नारायण राणे को दिल्ली बुलाया गया है. वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दिल्ली पहुंचेंगे. माना जा रहा है कि उन्हें मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.

मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख आगे बढ़ी

गठबंधन सहयोगियों के साथ बातचीत पूरी न होने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार की तारीख आगे बढ़ा दी गई है. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा देर शाम दिल्ली लौट आएंगे. वह फिलहाल हिमाचल प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर गए हुए थे.

तीन मंत्रालय चाहते हैं नीतीश कुमार

सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि मोदी मंत्रिमंडल में एक मंत्रालय पर नीतीश कुमार कतई नहीं मान रहे हैं. नीतीश कुमार चाहते हैं कि उनकी पार्टी को कम से कम तीन मंत्रालय मिले. हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि मोदी मंत्रिमंडल में कितनी सीटें जेडीयू को मिलेगी.

आठ जुलाई को किया जाएगा मंत्रिमंडल का विस्तार

मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार अब आठ जुलाई को किया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक अहम बैठक होनी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में शामिल होने के लिए असमस के पूर्व मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी आज दिल्ली पहुंचेंगे.

संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक

मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच पीएम मोदी और अमित शाह ने बीजेपी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ बैठक हो चुकी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़े ब्योरे को अंतिम रूप दिया गया है.

कई मंत्रियों का बोझ होगा कम

संभावित फेरबदल में कई मंत्रियों का बोझ कम किया जा सकता है. इन मंत्रियों में नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी से अतिरिक्त मंत्रालय का बोझ लिया जा सकता है.

अनुप्रिया पटेल को मिल सकती है जगह

चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश से तीन-चार लोगों को मंत्री बनाया जा सकता है. इन मंत्रियों में अपना दल के नेता अनुप्रिया पटेल को जगह दी जा सकती है. राज्य में चुनाव को देखते हुए कई समीकरणों को ध्यान में रखकर मंत्रियों का नाम फाइनल हो सकता है.

सिंधिया हैं प्रबल दावेदार

मध्य प्रदेश से बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह का नाम संभावित मंत्रियों की सूचि में है. वहीं मध्य प्रदेश से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

अभी मोदी कैबिनेट में कुल 53 मंत्री

शिवसेना और अकाली दल के एनडीए से अलग होने और रामविलास पासवान और कई अन्य के निधन के बाद कई मंत्रियों के पद खाली हैं. अभी मोदी कैबिनेट में कुल 53 मंत्री ही हैं, जबकि संविधान के अनुसार मंत्रियों की संख्या अधिक से अधिक 79 हो सकती है.

क्षेत्रीय दलों को मिल सकता है मौका

जेडीयू को भी इस मंत्रिमंडल विस्तार का हिस्सा बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि जेडीयू से किसी एक नेता को मंत्री पद मिल सकता है. इसके अलावा एआईएडीएमके और अपना दल के नेताओं को भी मौका दिया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में पशुपति पारस को भी स्थान दिया जा सकता है. पशुपति पारस एलजेपी के सांसद हैं लेकिन पांच सांसदों को तोड़कर इन्होंने अलग गुट बना लिया है.

बैकग्राउंड

Modi Cabinet Expansion Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर सकते हैं. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष स्तर पर इसकी कोशिश जारी है. इस कैबिनेट विस्तार में करीब 17 से 22 नए मंत्री शामिल हो सकते हैं. इस विस्तार में कई मंत्रियों से अतिरिक्त प्रभार भी लिए जा सकते हैं. वहीं कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. इस मंत्रिमंडल विस्तार में चुनावी राज्यों का खासा ख्याल रखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी आज अपने घर पर एक अहम बैठक कर सकते हैं.


प्रधानमंत्री के घर होने वाली इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अलावे कई अन्य वरिष्ठ मंत्री शामिल हो सकते हैं.


कैबिनेट विस्तार में कई पूर्व मुख्यमंत्रियों और कुछ राज्यों के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को भी जगह मिल सकती है. हालांकि नाम को लेकर तस्वीर अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.