(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Modi Cabinet Decisions: सभी के लिए 200 रुपये सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, मोदी सरकार का रक्षाबंधन पर तोहफा
Modi Cabinet Decisions: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अब एलपीजी सिलेंडर सस्ता मिलेगा.
Modi Cabinet Decisions: मोदी सरकार ने ओणम और रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है. मंगलवार (29 अगस्त) को कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये कम किये जाएंगे.
उन्होंने कहा, ''ओणम और रक्षाबंधन के पर्व पर 200 रुपये सिलेंडर के दाम कम किए जाने का फैसला लिया है. ये सभी लोगों के लिए है. बहनों के लिए बहुत बड़ी सौगात है.''
अनुराग ठाकुर ने कहा कि लाखों बहनों के लिए पीएम मोदी ने तोहफा दिया है. 75 लाख बहनों के लिए उज्जवला गैस योजना के तहत उनको फ्री गैस कनेक्शन मिलेंगे. एक रुपये नहीं देना होगा. पाइप, चूल्हा और सिलेंडर मुफ्त मिलेगा. दुनियाभर में गैस के दाम बढ़े हैं, लेकिन भारत में इसका कम असर हुआ है.
उज्जवला योजना के तहत पहले से ही 200 की सब्सिडी थी, जबकि 200 की आज से अलग से सब्सिडी का लाभ मिलेगा. यानी अब उज्जवला योजना के तहत आने वालों को 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. 33 करोड़ लोगो के पास गैस सिलेंडर के कनेक्शन हैं. वहीं 75 लाख नए कनेक्शन दिए जाएंगे. इसमें 7680 करोड़ का खर्च आएगा.
पीएम मोदी क्या बोले?
इस फैसले के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है. गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा. मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है.''
रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। https://t.co/RwM1a1GIKd
— Narendra Modi (@narendramodi) August 29, 2023
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस समय बिना सब्सिडी वाले एक सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये है. ऐसे में अब ये सिलेंडर 903 रुपये में मिलेगा. वहीं उज्जवला कनेक्शन वाले उपभोक्ता को 703 रुपये में एक सिलेंडर मिलेगा.
विपक्ष दल क्या बोले?
केंद्र के इस फैसले को विपक्षी दलों ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से जोड़ा. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''अभी तक पिछले दो महीने में 'इंडिया' गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए. ये है #INDIA का दम!''
टीएमसी चीफ ममता बनर्जी के इस पोस्ट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया.
Till now, only TWO meetings have been held in the past TWO months by the INDIA alliance and today, we see that LPG prices have gone down by Rs. 200.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 29, 2023
ये है #INDIA का दम!
चंद्रयान पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने चंद्रयान-3 का जिक्र करते हुए बताया कि कैबिनेट ने वैज्ञानिकों की ऐताहासिक उपलब्धि की सराहना की है. उन्होंने घोषणा की कि हर साल 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंद्रयान-3 मिशन की सफलता न सिर्फ भारतीय अतरिंक्ष अनुसंधान संगठन (ISRP) की जीत है, बल्कि भारत की प्रगति और वैश्विक मंच पर आगे बढ़ने का प्रतीक है.
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि चंद्रयान-3 की सफलता में महिला वैज्ञानिकों का बड़ा महत्व है. इसके लिए हमें गर्व है. उन्होंने आगे कहा कि भारत ने चंद्रयान-3 की सफलता से विश्व में एक अलग पहचान बनाई है. आज पूरा देश चंद्रयान की सफलता का जश्न मन रहा है. चंद्रयान की सफलता केवल भारत की अंतरिक्ष अभियान से जुड़े लोगों की उपलब्धि नहीं है, यह पूरे भारत की उपलब्धि है.
बता दें कि चंद्रयान मिशन-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर 23 अगस्त को साफ्ट लैंडिंग की थी. इस तरह भारत चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश और चंद्रमा की सतह पर जाने वाला चौथा देश बना है.