नई दिल्ली: एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई देने पर प्रधानंमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि बहुत अच्छा सर, लेकिन आपको दलाई लामा से व्यक्तिगत तौर पर मिलना चाहिए था. बता दें कि तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा आज अपना 86वां जन्मदिन मना रहे हैं.
ओवैसी ने कहा, ''बहुत अच्छा, सर! लेकिन अगर आप परमपावन दलाई लामा से व्यक्तिगत रूप से मिले होते तो इससे चीन को कड़ा संदेश जाता.''
बता दें कि आज सुबह प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बताया था उन्होंने दलाई लामा के जन्मदिन पर उनसे फोन पर चर्चा की है. मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘86वें जन्मदिन पर मैंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं. हम उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं.’’
दलाई लामा का जन्म छह जुलाई 1935 को उत्तरी तिब्बत में आमदो के एक छोटे से गांव तकछेर में एक कृषक परिवार में हुआ था. उनके बचपन का नाम ल्हामो दोनडुब था. उन्हें 1989 में शांति का नोबेल सम्मान मिला था.
जन्मदिन पर क्या बोले दलाई लामा?
दलाई लामा ने 86वें जन्मदिन पर कहा कि उन्होंने भारत की स्वतंत्रता और धार्मिक सद्भाव का पूरा लाभ लिया और वह प्राचीन भारतीय ज्ञान को पुनर्जीवित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. धार्मिक नेता ने उन्हें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह मानवता की सेवा और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे. दलाई लामा का वास्तविक नाम तेनजिन ग्यात्सो है.
उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैं शरणार्थी बना और भारत में शरण ली, तब से मैंने भारत की स्वतंत्रता और धार्मिक सद्भाव का भरपूर लाभ लिया. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि अपने शेष जीवन में भी मैं प्राचीन भारतीय ज्ञान को पुनजीर्वित करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा.’’