पीएम मोदी ने विपक्ष के गठबंधन को बताया महा-मिलावट, कहा-जनता इससे दूर रहेगी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को मालूम है कि मिलावट वाली सरकार क्या होती है और अब तो महा-मिलावट आने वाली है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए लोग महामिलावट से दूर रहेंगे.
नई दिल्लीः आज संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया. अपने इस भाषण में पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियों गिनाने से लेकर विपक्ष पर जोरदार हमले भी किए. महागठबंधन को महामिलावट बताते हुए इसे सत्ता के लिए बनाया गया गठबंधन बताते हुए पीएम मोदी ने एक-एक कर कई मुद्दों पर बात रखी.
महागठबंधन है महामिलावट प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश को मालूम है कि मिलावट वाली सरकार क्या होती है और अब तो महा-मिलावट आने वाली है. स्वस्थ लोकतंत्र के लिए लोग महामिलावट से दूर रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि केरल से लेकर बंगाल तक महामिलावट चल रही है. इससे जनता दूर रहेगी. कोलकाता में एक मंच पर रहने वाले केरल में आंख नहीं मिलाते हैं.
विपक्ष के महागठबंधन की पहल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2014 में 30 साल के बाद पूर्ण बहुमत वाली सरकार चुनी गयी. उन्होंने विपक्ष के गठबंधन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अब तो महामिलावट आने वाली है.’ मोदी ने कहा कि देश ने यह महामिलावट 30 साल देखी है. स्वस्थ समाज महामिलावट से दूर रहता है और मजबूत लोकतंत्र में भरोसा करता है.
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें डरना ही होगा. ऐसे लोगों से लड़ने के लिये जिंदगी खपाई है. देश में चोर, लुटेरों को डर खत्म हो गया था, ऐसे लोगों के मन में डर पैदा करने के लिये जनता ने मुझे बिठाया है. सरकार की पहचान ईमानदारी, पारदर्शिता, भ्रष्टाचार पर कार्रवाई और तेजी से काम करने के लिए है और ये पहचान बनी रहेगी.
55 साल Vs 55 महीने: मोदी ने बिजली, शौचालय, LPG कनेक्शन के मामले में अपनी सरकार की पीठ थपथपाई